बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसमें उसे सफलता भी मिल रही है. शनिवार को बेगूसराय पुलिस ने एक राइफल, दो पिस्तौल, 26 गोलियां, तीन मोबाइल व अन्य सामान के साथ तीन कुख्यातों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बीती रात्अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत शाम्हो के थानाध्यक्ष वैभव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सिकंदर प्रसाद एवं पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे थे.
पुलिस को सूचना मिली कि बिजुलिया के विनोद सिंह के घर शादी समारोह में नगर थाना कांड संख्या 13/15(प्रखंड रोजगार सेवक के हत्याकांड) के आरोपित कमल किशोर यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ आनेवाला है. इसके बाद जब पुलिस की टीम बिजुलिया के विनोद सिंह के घर पर पहुंची, तो पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस जीप की रोशनी में एक व्यक्ति के कंधे पर राइफल दिखी. जिन्हें दोड़ कर पुलिस की टीम पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना पता पिपरिया थाने के ओलीपुर निवासी बलराम सिंह एवं मोहन कुमार बताया. दोनों की तलाशी लेने पर बलराम सिंह के पास से एक लोडेड देसी राइफल, उसमें पांच गोलियों व कमर से बंधी आठ गोली, एक मोबाइल एवं मोहन कुमार के पास से एक देसी पिस्तौल, दो मोबाइल बरामद किये गये. इस संबंध में शाम्हो थाना कांड संख्या 21/15 के तहत शस्त्र अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं बल को पुरस्कृत किया जायेगा.
पिस्तौल व गोली के साथ कटैला पकड़ाया : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे सघन छापेमारी अभियान में कुख्यात अपराधी बरौनी थाने के जैमरा निवासी मुन्ना सिंह उर्फ कटैला को एक देसी पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में बरौनी रिफाइनरी के ओपी प्रभारी रवि शंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाठक, शिवकांत सिंह के सहयोग से कांड संख्या 166/15 के प्राथमिक अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ कटैला को एनएच 31 स्थित देवना चौक से गिरफ्तार क र लिया गया. अपराधी कटैला पर हत्या समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.