16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहंदी प्रतियोगिता में 40 जोड़े प्रतिभागियों ने लिया भाग

बखरी की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बखरी. बखरी की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां उक्त कार्यक्रम में लगभग 40 जोड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार गुड्डू, जबकि संचालन प्रिंस सिंह परमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसआई अर्चना झा, पार्षद इजिला देवी, मंजू देवी, रीना देवी एवं रागिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. निर्णायक मंडली में कंचन गुप्ता,रुचि कुमारी एवं साक्षी सिंह शामिल थीं. जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया है. इस अवसर पर संबोधित करते हुए एसआइ अर्चना झा ने कहा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और रचनात्मकता का संचार करते हैं. छात्राओं में छुपी प्रतिभा को मंच देने के लिए मैं श्री विश्वबंधु पुस्तकालय परिवार को धन्यवाद देती हूं. यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का माध्यम भी है. इस मौके पर नगर परिषद बखरी के स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजीत शर्मा, सीएलटीसी अजय कुमार, जयशंकर जायसवाल, नीरज कुमार राय, कृष्णकांधा कुमार, मनीष कुमार, शिक्षक रूपेश कुमार और प्रिंस प्रियदर्शी का महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel