सांसद ने शहीद रामजीवन ठाकुर के स्मारक पर किया माल्यार्पणतस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला तस्वीर-12छौड़ाही. भ्रष्टाचार का समाज में बुरा असर पड़ता है. जरूरत है समाज को इस भ्रष्टाचार से बाहर निकालने का, ताकि एक बेहतर सामाजिक व्यवस्था फल-फूल सके. सांसद डॉ भोला सिंह ने उक्त बातें अंचल के वाजितपुर गांव में अपने अभिनंदन समारोह में कहीं. उन्होंने वाजितपुर दुर्गास्थान मैदान में आयोजित सभा में बिहार विस चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि सूबे में एक राजनीतिक महायज्ञ आरंभ हो चुका है. इस यज्ञ के दौरान एक से एक नेता व मंत्री आपके घर पहुंचेंगे. सूबे में एक समरस व बेहतर समाज व शासन व्यवस्था का निर्माण हो. सांसद डॉ सिंह ने हसनपुर चीनी मील में किसानों के गन्ने की कमतौली की शिकायत को लेकर मील प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की. डॉ सिंह ने कहा कि सांसद की योजनाएं किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि आमजनों के हित के लिए चलेगी. इससे पहले सांसद ने शहीद रामजीवन ठाकुर के स्मारक पर माल्यार्पण किया. सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत महतो ने सांसद श्री सिंह को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम में डॉ कलाम अंसारी, हेमंत महतो, सुभद्रा भारती, अमरेश चौधरी, बमबम चौधरी, कैलाश पासवान, स्वराज यादव समेत कई नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. वहीं, दूसरी तरफ श्यामपुर मिडिल स्कूल के प्रांगण में धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सांसद श्री सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
BREAKING NEWS
क्रांतिकारी की धरती है वाजितपुर
सांसद ने शहीद रामजीवन ठाकुर के स्मारक पर किया माल्यार्पणतस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला तस्वीर-12छौड़ाही. भ्रष्टाचार का समाज में बुरा असर पड़ता है. जरूरत है समाज को इस भ्रष्टाचार से बाहर निकालने का, ताकि एक बेहतर सामाजिक व्यवस्था फल-फूल सके. सांसद डॉ भोला सिंह ने उक्त बातें अंचल के वाजितपुर गांव में अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement