35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को दिलायी शपथ

बेगूसराय (नगर) : मतदाता दिवस पर रविवार को जिला, अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीडी कॉलेज से साइकिल रैली निकाली गयी, जो गांधी स्टेडियम गयी. वहां डीएम सीमा त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, सदर एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. […]

बेगूसराय (नगर) : मतदाता दिवस पर रविवार को जिला, अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीडी कॉलेज से साइकिल रैली निकाली गयी, जो गांधी स्टेडियम गयी.
वहां डीएम सीमा त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, सदर एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद जिलास्तरीय समारोह कारगिल भवन में हुआ. इस मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिला पर्षद की अध्यक्ष इंदिरा देवी, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, राकांपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित तीन-तीन छात्रों एवं छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 144 मटिहानी एवं 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कुछ नवपंजीकृत निर्वाचकों को इपिक वितरित किया गया. डीएम ने अनुमंडल कार्यालय, बेगूसराय में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया.
बांटा गया पहचानपत्र : खोदाबंदपुर. प्रखंड की पंचायतों स्थित बूथों पर नये मतदाताओं को शिविर लगा कर वोटर पहचानपत्र का वितरण मुखिया प्रेमलता देवी व बीडीओ कुमुद रंजन ने किया. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय के बूथ पर नये मतदाताओं के बीच बीडीओ ने पहचान पत्र देकर इसकी शुरुआत की. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार : मानोपुर में बीडीओ रविरंजन ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी.
तथा पहचानपत्र का वितरण किया.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार : मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बीएलओ ने मतदान केंद्रो पर उपस्थित होकर नये मतदाताओं को इपिक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें