बेगूसराय (नगर). पिछली सरकारों के द्वारा आजादी के इतने दिन बाद तक भी जिले के शाम्हों प्रखंड के साथ नाइंसाफी की गयी है. इसी का नतीजा है कि आज के बदलते परिवेश में आज भी शाम्हों में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है.
यहां के लोग आज भी विकास के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. उक्त बातें भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह ने बुधवार को जिले के शाम्हों प्रखंड की तीनों पंचायतों में आमलोगों के साथ जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं. इस मौके पर उन्होंने शाम्हों के कुछ वैसे टोले भी गये, जहां आज भी लोग विकास के लिए किसी उद्धारक की बाट जोह रहे हैं. इस मौके पर भाजपा नेता श्री सिंह ने शाम्हों के लोगों को आश्वस्त किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब शाम्हों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. भाजपा नेता ने इस मौके पर लोगों से अधिक-से-अधिक संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. उन्होंने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अब इस सरकार को राज्य एवं शाम्हों क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं है. यह सरकार दिन-रात अपनी कुरसी बचाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. इस अवसर पर शाम्हों मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, महंत सियाराम दास, रामहित राय, भाजपा जिला मंत्री कुंदन कुमार, मिंटू कुमार निराला समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता साथ थे.