भगवानपुर. पंचायत संगठन ही पार्टी का रीढ़ होता है, जिसकी बदौलत ही संगठन को मजबूत किया जा सकता है. कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें क्षेत्र के कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज, चंदौर के प्रांगण में आयोजित लोजपा के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहीं.
मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा, भाजपा एवं रालोसपा गंठबंधन 185 प्लस सीटों को जीतने में कामयाब होगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने एवं बूथ स्तर पर सांगठनिक ढांचे को दुरुस्त करने का आह्वान किया. मौके पर उन्होंने पार्टी में युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने पर भी बल दिया.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के द्वारा जनहित में उठाये जा रहे कदम के बारे में लोगों को जानकारी देने की भी अपील की. प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर अनिल पासवान, चंद्रप्रकाश चौधरी, अशोक सिंह सोलंकी, अशोक सिंह, सिकंदर महतो, रामउजागर महतो, अनिशा खातून समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.