12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र पुल पर घंटों लगा रहा जाम

तस्वीर-राजेंद्र पुल पर लगा जाम तस्वीर-20यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामनाबीहट. वीआइपी वाहन चालकों की मनमानी से लगे जाम के कारण शुक्रवार को राजेंद्र पुल घंटों तक कराहता रहा. स्थिति इतनी विकट थी कि मोटरसाइकिल सवारों की कौन कहे. पैदल चलनेवाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. चकिया थाना के घंटों मशक्कत के बाद […]

तस्वीर-राजेंद्र पुल पर लगा जाम तस्वीर-20यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामनाबीहट. वीआइपी वाहन चालकों की मनमानी से लगे जाम के कारण शुक्रवार को राजेंद्र पुल घंटों तक कराहता रहा. स्थिति इतनी विकट थी कि मोटरसाइकिल सवारों की कौन कहे. पैदल चलनेवाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. चकिया थाना के घंटों मशक्कत के बाद जाम को किसी तरह हटाया जा सका. इसके बावजूद रुक-रुक जाम लगता रहा. बेगूसराय जिला प्रशासन की ओर से वन वे ट्रैफिक नियंत्रण के लिए राजेंद्र पुल गोलंबर के निकट तीन मुहानी पर ड्रॉप गेट व डिवाइडर की व्यवस्था की गयी है लेकिन उसके बाद पुल तक सारी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए वीआइपी वाहनचालकों द्वारा लाइन लगा कर विपरीत दिशा से छोटी गाडि़यों का मार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है. शुक्रवार को भी इसी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को अपने परिजनों व सामान के साथ दो किलोमीटर लंबे पुल को पार करने को विवश होना पड़ा. हाथीदह ग्रिड के कार्यपालक अभियंता एके श्रीवास्तव ने बताया कि पुल पार करने में तकरीबन दो घंटे से अधिक का समय लग गया. बीहट व्यवसायी दिलीप कुमार ने कहा कि हाथीदह जाकर ट्रेन पकड़ना अब भारी पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें