बलिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बलिया का 22वां सम्मेलन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत इंद्रदेव शाह के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो अख्तर, अनोज कुमार एवं बबलू पासवान ने संयुक्त रूप से किया. जबकि शोक प्रस्ताव कृष्ण कुमार उर्फ डब्लू ने पेश किया. उद्घाटन भाषण पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी के द्वारा दिया गया. जिसमें उन्होंने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी 01 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के द्वारा आहूत रैली में शामिल होने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य की तरह कार्य कर रही है. प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगा जाता है. लेकिन भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के संबंध में चुनाव आयोग के मुंह में दही जमी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में वोटरों के अधिकार को छीनने की साजिश रची जा रही है. बावजूद हम आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को विधानसभा में भेज कर बिहार में नयी सरकार बनायेगें. साहेबपुरकमाल भाकपा के सचिव सह पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा आप ही के पंचायत में मृत मतदाता को जिंदा दिखाया गया. इससे साबित होता है कि नफरत आधारित मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया है. केंद्र सरकार की साजिश का शिकार बिहार की जनता हो चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता साजिश रचने वालों को जरूर सबक सिखायेगी. मौके पर पार्टी नेता हरदेव सिंह, मिंटू सिंह, सनोज सरोज, राजेंद्र महतो, सुधीर महतो, अनिल राय, नित्यानंद सिंह, रमेश सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, राम रस पासवान, लोकनाथ महतो, मनोज सिंह, शिवजी यादव, विजय सिंह, राजा पोदार आदि मौजूद थे. बैठक में 25 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन हुआ. जिसमें सनोज सरोज को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी अंचल सचिव मनोनित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

