10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणितज्ञ आनंद का मार्गदर्शन साबित होगा मील का पत्थर : रजनीकांत

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रजनीकांत पाठकतसवीर-1पांच जनवरी को बखरी रामपुर आयेंगे गणितज्ञ आनंद कुमारबेगूसराय (नगर). इंजीनियर बनने का सोच रखनेवालों और इसकी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के संचालक सह महान गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है. इसी के तहत पांच जनवरी को जिले के […]

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते रजनीकांत पाठकतसवीर-1पांच जनवरी को बखरी रामपुर आयेंगे गणितज्ञ आनंद कुमारबेगूसराय (नगर). इंजीनियर बनने का सोच रखनेवालों और इसकी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विश्व प्रसिद्ध सुपर 30 के संचालक सह महान गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है. इसी के तहत पांच जनवरी को जिले के बखरी स्थित एमबीडी कॉलेज में आयोजित प्रेरणास्रोत कार्यक्रम में गणितज्ञ आनंद कुमार शिरकत करेंगे. उक्त बातें एकता शक्ति फाउंडेशन के पाध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने बेगूसराय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि प्रेरणास्रोत कार्यक्रम निशा-अमरेंद्र स्मृति की ओर से होगा. गणितज्ञ आनंद कुमार ने मेधावी छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से रू -ब-रू होंगे. इसमें बेगूसराय,खगडि़या व समस्तीपुर जिले के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं को गणितज्ञ आनंद कुमार का मार्गदर्शन मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर डॉ रमण झा, मनोज कुमार, प्रदीप पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel