फोटो सं 6 – जुलूस में शामिल लोग.बच्चों की याद में नमाज अदा की गयीबच्चों ने दी श्रद्धांजलितेघड़ा. तालिबानी आतंकवादियों द्वारा पेशावर में मालूम स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में मुसलिम समुदाय ने विशाल मौन जुलूस निकाल कर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की. जुलूस निकालने से पूर्व बच्चों की याद में नमाज अदा की गयी. जुलूस मक्की मसजिद से निकल कर बाजार की सड़कों से गुजर कर भाया थाना एसडीओ कार्यालय के समक्ष समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल लोगों की बांहों पर काली पट्टी लगी थी. इसका नेतृत्व आफिज अबुल कलाम, अंजारूल अमीन, मो राजा करीम, मेहबूब आलम, उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन, पार्षद सनातन सिंह, भूषण सिंह तथा शिवशंकर पासवान ने किया. विद्यालय के समीप जुलूस के पहुंचने पर मध्य विद्यालय, तेघड़ा बाजार के बच्चों ने श्रद्धांजलि दी. इस जुलूस का आयोजन मिल्लत नौजवान कमेटी ने किया था. एसडीओ कार्यालय के समक्ष जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. इसमें उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने संबोधित करते हुए आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय समस्या बताते हुए कहा कि इसके विरुद्ध विश्व की शांतिप्रिय जनता को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा अन्यथा सबको इसका खामियाजा भुगतना होगा. मिल्लत नौजवान कमेटी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को एक स्मारपत्र देकर मुसलिम समाज की भावना से राज्य एवं केंद्र सरकार को अवगत कराने का आह्वान किया.
BREAKING NEWS
बच्चों की निर्मम हत्या पर मुसलिम समुदाय ने निकाला मौन जुलूस
फोटो सं 6 – जुलूस में शामिल लोग.बच्चों की याद में नमाज अदा की गयीबच्चों ने दी श्रद्धांजलितेघड़ा. तालिबानी आतंकवादियों द्वारा पेशावर में मालूम स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में मुसलिम समुदाय ने विशाल मौन जुलूस निकाल कर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की. जुलूस निकालने से पूर्व बच्चों की याद में नमाज अदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement