50 हजार की संपत्ति जली, एक दुकान क्षतिग्रस्त हुईखोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के मेघौल गांव में बुधवार की रात्रि में आग लगने से दो घर जल कर राख में तब्दील हो गये. आग की चपेट में एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे हुई इस घटना में सुखदेव मालाकार एवं ललन कुमार मालाकार का घर जल कर राख हो गये. घर में रखे कपड़े, बरतन, अनाज व नकद साढ़े चार सौ रुपये भी जल गये. बीती रात लगी आग में लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घर में सोये सुखदेव मालाकार को ग्रामीणों ने जाम जोखिम में डाल कर निकाल लिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि ढिबरी गिर जाने से आग घर में आग लग गयी. प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, जदयू के जिला सचिव अवनीश कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन प्रसाद सिंह, निरंजन प्रसाद सिंह, वार्ड सदस्या सैलिया देवी, रेणु देवी ने परिवार से मिल कर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. प्रमुख श्री मिश्र ने पीडि़त परिवारों के बीच चूड़ा व शक्कर का वितरण किया. अंचल निरीक्षक रामसागर पासवान ने पीडि़त परिवारों से मिल कर जले हुए दोनों घरों का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
डिबरी ने दो घरों को राख में बदला
50 हजार की संपत्ति जली, एक दुकान क्षतिग्रस्त हुईखोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के मेघौल गांव में बुधवार की रात्रि में आग लगने से दो घर जल कर राख में तब्दील हो गये. आग की चपेट में एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे हुई इस घटना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement