खोदावंदपुर (बेगूसराय) : प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालात खराब है. इलाज कराने आये मालपुर गांव निवासी 80 वर्षीय गुलठ महतो, 65 वर्षीया सीता देवी, 22 वर्षीया सुनीता देवी, 12 वर्षीया सुनीता कुमारी, आठ वर्षीय राज कुमार, शिवम कुमार, मो जलाउद्दीन सहित दर्जनों रोगियों ने बताया कि लगातार दो दिनों से हम लोग इलाज करवाने अस्पताल आते हैं, लेकिन यहां हमारी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है.
जब हम लोग बीमार पड़ते हैं, तो अस्पताल की ओर आते हैं. पर, यहां अक्सर डॉक्टर नहीं मिलते हैं. शिकायत लेकर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास पहुंचते हैं, तो उनके दर्शन ही नहीं होते हैं, जबकि यहां पांच डॉक्टर पदस्थापित हैं.