तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह व उपस्थित गणमान्य लोग तस्वीर-27तेघड़ा . सांसद भोला सिंह ने मध्य विद्यालय, आलापुर को छह कंप्यूटर व एक जेनेरेटर देने, विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रोन्नत करने तथा प्लस टू की पढ़ाई की घोषणा कार्यकर्ता मिलन सह अभिनंदन समारोह में की. उन्होंने कहा कि बेगूसराय उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. जनता, खास कर युवा, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवियसें, व्यापारियों से उन्हें जो स्नेह मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं. मेरी अभिलाषा है कि जब तक मैं जीवित रहूं, जनता का स्नेह पाता रहूं. जिले में कल-कारखाने स्थापित करने, स्किल डेवलपमेंट का विकास करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली में सुधार हेतु कृतसंक ल्पित हूं. चाहे स्वच्छ भारत का निर्माण करना हो या जिले का विकास. जनता की सहभागिता और सहयोग आवश्यक है. देश को कर्मयोगी, विकास पुरुष नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला है. इस मौके पर विधायक ललन कुंवर, मनीष कुमार, श्यामनंदन, बरौनी नगर अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, विवेक गौतम, सरपंच वकील पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे. समारोह में भारी भीड़ देखी गयी.
लेटेस्ट वीडियो
कार्यकर्ता सह सांसद मिलन समारोह
तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह व उपस्थित गणमान्य लोग तस्वीर-27तेघड़ा . सांसद भोला सिंह ने मध्य विद्यालय, आलापुर को छह कंप्यूटर व एक जेनेरेटर देने, विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रोन्नत करने तथा प्लस टू की पढ़ाई की घोषणा कार्यकर्ता मिलन सह अभिनंदन समारोह में की. उन्होंने कहा कि बेगूसराय उनकी जन्मभूमि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
