24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ नक्सली रामप्रवेश गिरफ्तार

कामयाबी : चेरियाबरियारपुर व खोदाबंदपुर थानों में दर्ज हैं दर्जनों मामलेएक पिस्तौल व छह कारतूसें जब्तकई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारीछापेमारी दल में कई थानों की पुलिस थी शामिलतसवीर-गिरफ्तार नक्सली व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-9बेगूसराय (नगर). जिले के चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस ने नक्सली श्रीपुर निवासी रामप्रवेश सहनी को एक पिस्तौल […]

कामयाबी : चेरियाबरियारपुर व खोदाबंदपुर थानों में दर्ज हैं दर्जनों मामलेएक पिस्तौल व छह कारतूसें जब्तकई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारीछापेमारी दल में कई थानों की पुलिस थी शामिलतसवीर-गिरफ्तार नक्सली व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-9बेगूसराय (नगर). जिले के चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस ने नक्सली श्रीपुर निवासी रामप्रवेश सहनी को एक पिस्तौल एवं 6 कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त नक्सली ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में एरिया कमांडर बिहारी पासवान के लिए अपने भाई लक्ष्मण सहनी एवं टुनटुन सहनी के साथ एवं अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि रामप्रवेश सहनी संगठन के मार्ग दस्ते का सक्रिय सदस्य है. यह कई आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहा था. रामप्रवेश सहनी चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र का सिरमौर है. इसके द्वारा ही नक्सली संगठन को मजबूती प्रदान की जाती है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी पर चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 169/07, 19/08, 182/12, 183/12, 127/14, 141/14, 171/14, खोदाबंदपुर थाना कांड संख्या 197/14, 149/14, 178/14 में नामजद है. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी दल में चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, छौड़ाही के ओपी अध्यक्ष राजरतन, पुलिस अवर निरीक्षक शंभु शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक जयकिशोर सिंह, सुरेश्वर पाठक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें