बलिया : दिल्ली से आयी जस्टिस भेंचर इंडिया ट्रस्ट की पहल पर बलिया, साहेबपुर कमाल और डंडारी पुलिस की मदद से एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत सत्तीचौड़ा स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गयी. इस दौरान चकलाघर संचालक सहित छह को गिरफ्तार किया गया. वहीं चार नाबालिग लड़की को भी बरामद कर मुक्त कराया गया.
Advertisement
दिल्ली से आयी टीम ने बलिया के रेडलाइट एरिया में की छापेमारी
बलिया : दिल्ली से आयी जस्टिस भेंचर इंडिया ट्रस्ट की पहल पर बलिया, साहेबपुर कमाल और डंडारी पुलिस की मदद से एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की रात बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत सत्तीचौड़ा स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गयी. इस दौरान चकलाघर संचालक सहित छह को गिरफ्तार किया गया. […]
इस संबंध में एएसपी सह बलिया एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के सत्तीचौड़ा स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गयी. इस दौरान संचालक शंकर खलीफा, उसका पुत्र राहुल खलीफा, पुत्री रानी खातून, पत्नी मजमा खातून व जूही खातून को गिरफ्तार किया गया.
वहीं ग्राहक लखमिनियां निवासी वसीम मिस्त्री के पुत्र मो शमशाद को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान चकलाघर के संचालक शंकर खलीफा के घर से चार नाबालिग लड़की को भी बरामद कर मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं बरामद लड़कियों को बयान के लिए न्यायालय भेजी जा रही है. इसके बाद इन युवतियों की मेडिकल जांच करायी जायेगी. तदोपरांत उसे चाइल्ड वेलफेयर के हवाले कर दिया जायेगा.
वहीं छापेमारी दल में शामिल जस्टिस भेंचर इंडिया ट्रस्ट की संजू सिंह ने बताया कि इससे पूर्व बिहार के बेतिया एवं सीतामढ़ी के रेडलाइट एरिया में की गयी छापेमारी में बलिया के तार जुड़े रहने की बात सामने आयी थी. इस आधार पर ट्रस्ट के अधिवक्ता संभव गुप्ता और रेणु कुमारी के साथ बलिया पुलिस के सहयोग से शंकर खलीफा के घर में छापेमारी की गयी. उन्होंने बलिया के चकलाघरों का तार बेतिया एवं सीतामढ़ी से जुड़े होने की बात बतायी.
छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय, बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सुदीन राम, डंडारी के पुलिस अधिकारी मो आलमगीर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. बताया जाता है कि इससे पूर्व भी बलिया के चकलाघरों में जिला पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस के नेतृत्व में कई बार छापेमारी की जा चुकी है. बावजूद बलिया की रेडलाइट एरिया दिन दूनी रात चौगुनी फल-फूल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement