21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से सदमे में श्रीनगर

साहेबपुरकमाल : श्रीनगर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. दरवाजे पर एक साथ तीन लाश पड़ा देख हर किसी का दिल दहल गया. परिजन के दहाड़ और करुण क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया .मौत ऐसी की किसी को यकीन नहीं हो रहा […]

साहेबपुरकमाल : श्रीनगर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. दरवाजे पर एक साथ तीन लाश पड़ा देख हर किसी का दिल दहल गया. परिजन के दहाड़ और करुण क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया .मौत ऐसी की किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसी मौत भी होती है.

एक साथ दो युवा पुत्र की मौत देख उसके मां व पिता का हाल बेहाल हो गया. मां अपने दोनों पुत्र और एक नाती की लाश के समीप बैठकर विलाप कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि 3 जून की रात मृतक की बहन नीलम देवी के पुत्र का जन्म दिन था. जन्म दिन पार्टी में शामिल होने सभी बहनें भी पहुंची थी.
जिसमें मानसी राजा जान से उसकी सबसे बड़ी बहन विभा देवी भी अपने पुत्र आर्यन के साथ पहुंची थी.धूम धाम से बर्थ डे पार्टी संपन्न हुई और 4 जून की सुबह सभी अतिथि वापस चले गये.विभा देवी जो अपने पंचायत की पूर्व मुखिया थी. वह भी मंगलवार को घर चली गयी और उसका पुत्र आर्यन को उसके मामा ने बुधवार को घर मोटरसाइकिल से पहुंचा देने का आश्वासन देकर उसे अपने पास रख लिया.
सदमे में परिवार :श्रीनगर निवासी जनार्दन यादव के दो पुत्र और एक नाती की रहस्यमयी मौत के बाद जनार्दन यादव को भारी सदमा पहुंचा है.करीब 20 वर्ष पूर्व उसे एक पुत्र था. जिसकी हत्या कर दी गयी थी.उसके बाद वह खुला बदन रहने लगा. पुत्र के वियोग में वह खुला बदन रहने लगा.सालो भर वह मात्र एक धोती का आधा भाग पहनकर आधा भाग शरीर पर रखता था.
बाद में उसे चार पुत्र और सात पुत्री हुई. जिसमें 6 पुत्री की शादी कर दी थी और एक पुत्री अविवाहित है.गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई के साथ -साथ पुत्री की शादी करना चुनौती थी.इसी बीच चार में से दो पुत्रों को खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें