23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

खोदावंदपुर : मंगलवार की बीती रात मेघौल-कुंभी पथ पर मलमल्ला पासवान टोला के समीप कैश लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को खोदावंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तार बदमाशों का सरगना हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंभी निवासी मलखा यादव का 20 वर्षीय […]

खोदावंदपुर : मंगलवार की बीती रात मेघौल-कुंभी पथ पर मलमल्ला पासवान टोला के समीप कैश लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को खोदावंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तार बदमाशों का सरगना हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंभी निवासी मलखा यादव का 20 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार अपनी बाइक से घर जा रहा था.

तभी मलमल्ला पासवान टोला के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. और भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया. वहीं तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी बदमाश गढ़पुरा बाजार के वार्ड 16 निवासी सुबोध झा का पुत्र बलराम झा, गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव निवासी बिनो यादव का पुत्र अंगद यादव तथा जख्मी चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर जख्मी मृत्युंजय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
पूछताछ के क्र म में अंगद ने पुलिस को बताया कि वह मुख्य रूप से कैश एवं बाइक लूट की घटना को अंजाम देता है. बीती रात भी वह अपने साथी गढ़पुरा निवासी अमरनाथ सहनी के पुत्र सतीश कुमार सहनी, अमरेंद्र मुखिया का पुत्र राजशेखर कुमार एवं बलराम झा, सुनील नामक अपराधी के बुलावे पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नवाह चौक पर पांच लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था.
लेकिन रास्ते में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पुलिस की पकड़ में आ गया. अंगद और बलराम का प्राथमिकी उपचार के बाद पुलिस गढ़पुरा थाने की पुलिस पदाधिकारी के साथ सतीश और राजशेखर की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़ी.
इसी क्र म में पुलिस जीप पर बैठे अंतर जिला लुटेरा गिरोह का सरगना अंगद यादव पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोलकर जीप से कूदकर फरार हो .जबकि बदमाश सतीश और राजशेखर को पुलिस ने गढ़पुरा से गिरफ्तार कर लिया. घटना की विस्तृत जानकारी देने से थानाध्यक्ष दिनेश कुमार कतराते हुए सिर्फ इतना ही बताया कि घटना कि सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है.
घटना की विस्तृत जानकारी के लिए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.उन्होंने दावा किया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से अनेक बाइक व कैश लूट की घटनाओं का खुलासा होगा. तथा पुलिस कस्टडी से फरार अंगद सहित गिरोह में शामिल सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस जीप पर कस्टडी से हथकड़ी खोलकर कुख्यात अंगद यादव का भागना खोदावंदपुर पुलिस के कार्यशैली पर तरह -तरह की चर्चाएं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें