बिक्रमगंज : मंगलवार को सूर्य देव इतना तल्ख हुए कि मानों आकाश से अंगारे बरस रहे हों. तीखी धूप में सड़क पर चलनेवाले लोग हाफ रहे थे. एक हफ्ते से तापमान 43 डिग्री के आसपास रह रहा है. मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.
Advertisement
सूर्यदेव हुए तल्ख, सड़क पर चलने में हाफ रहे लोग
बिक्रमगंज : मंगलवार को सूर्य देव इतना तल्ख हुए कि मानों आकाश से अंगारे बरस रहे हों. तीखी धूप में सड़क पर चलनेवाले लोग हाफ रहे थे. एक हफ्ते से तापमान 43 डिग्री के आसपास रह रहा है. मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को तापमान 40.6 डिग्री […]
सोमवार को तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस था. हाल ही में आंधी-तूफान के कारण अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच था. तब गर्मी से थोड़ी राहत थी. आसमान साफ होने, कम आद्रता, लू चलने के कारण अधिकतम तापमान में यह उछाल आया है.
दोपहर की तीखी धूप में मुख्य मार्गों पर आवाजाही कम हो गयी है. लोग धूप से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने लगे हैं. मगर राहत कहीं से नहीं मिल रही है. बीच-बीच में हो रही बिजली की कटौती ने स्थिति को और गंभीर बना दी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आनेवाले दिनों में पारा और चढ़ सकता है.
अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है. पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है, जिससे ठंड़ी हवा नहीं चल रही है. इस कारण तीखी गर्मी पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री होने से रात में भी राहत नहीं है. मौसम के मिजाज बदलने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है.
बाकी दिनों के तुलना में मंगलवार को अस्पतालों के ओपीडी में मरीज ज्यादा दिखे. अनुमंडलीय अस्पताल में आनेवाले मरीजों में ज्यादातर को पेट दर्द, डायरिया, बुखार व सिर दर्द की शिकायत रही. डॉक्टरों का कहना था कि तेज धूप व गर्मी से डीहाइड्रेशन की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न हो. इसका ख्याल रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement