19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव : कन्हैया के रोड शो का विरोध, काले झंडे दिखाये

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो का विरोध किये जाने के साथ उन्हें काले झंडे भी दिखाये गये. बेगूसराय के कपसिया चौक से निकलकर लोहियानगर पहुंचने पर कन्हैया के रोड शो का विरोध किये जाने के साथ उन्हें […]

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के रोड शो का विरोध किये जाने के साथ उन्हें काले झंडे भी दिखाये गये. बेगूसराय के कपसिया चौक से निकलकर लोहियानगर पहुंचने पर कन्हैया के रोड शो का विरोध किये जाने के साथ उन्हें काले झंडे दिखाये गये. विरोध करने वालों ने कन्हैया के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ आपत्तिजनक नारेबाजी की.

लोहियानगर पुलिस चौकी में पदस्थापित सहायक आरक्षी निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में इस चौकी के थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गोलू कुमार पर अपने चार-पांच अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऐसा आचरण करने और उनके इस आचरण को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. लोहियानगर पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रताप पासवान ने बताया कि उन्हें मिली लिखित शिकायत में एक के विरुद्ध नामजद तथा चार अन्य को आरोपी बनाया गया है. बाकी अन्य की पहचान वीडियो देखकर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

कन्हैया ने इसे दुखद स्थिति बताते हुए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं भाजपा कैसी परिपाटी की शुरुआत करना चाहती है. लोकतंत्र में चुनाव के दौरान जिसको भी विरोध करना है वोट देकर करें. इस तरह से रास्ता रोकना, अगर यह चलन शुरू हो जाये तो अलग अलग पार्टी एक दूसरे का रास्ता रोकेंगी.

वहीं, बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कन्हैया का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां उनकी सीधी लड़ाई विकृत मानसिकता, विकृत राष्ट्रवाद की सोच, देश को तोड़ने वालों, आतंकवाद को गले लगाने वालों, भारत के शौर्य एवं एयर स्ट्राइक को नकारने वालों, भारत में कौन सा चाहिए सबूत वाला या सपूत वाला और बेगूसराय में विकास को रोकने वालों से है.

वाम दलों ने की निंदा
कन्हैया के कार्यक्रम में रास्ता रोकने तथा उत्पात फैलाने की साजिश रचने की घटना की तीखी निंदा वाम दलों के नेताओं ने की है. भाकपा के कार्यकारी सचिव अवधेश कुमार राय, सीपीएम के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित कर घटना की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव : बिहार और यूपी सहित 4 राज्यों की नौ सीटों के लिये भाकपा ने घोषित किये उम्मीदवार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel