पटना : बेगूसराय लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि वे अपने स्वाभिमान से समझौता करके चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर उनके स्वाभिमान को टच करने वाली कोई बात होती है, तो वह चुनाव क्या कुछ भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व से नहीं, बल्कि राज्य नेतृत्व से शिकायत है.
बेगूसराय से चुनाव लड़ने की उनकी 2014 में भी इच्छा थी, लेकिन पूर्व सांसद स्वर्गीय भोला सिंह के कहने पर वह नवादा से चुनाव लड़ने को तैयार हो गये थे. नवादा से चुनाव जीतने के बाद उनसे जो बन सका, उन्होंने क्षेत्र के लिए किया. अब उनका क्षेत्र फिर से बदल दिया गया है. इसे लेकर उनकी शिकायत राज्य नेतृत्व से है. वहीं, उन्होंने कहा कि बेगूसराय से चुनाव लड़ना सौभाग्य की बात होगी.
