बेगूसराय : आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी तथा एएसपी अभियान कुमार अमृतेश ने केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के रहने, ठहरने की व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण किया.
Advertisement
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
बेगूसराय : आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी तथा एएसपी अभियान कुमार अमृतेश ने केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के रहने, ठहरने की व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण किया. सदर अनुमंडलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर […]
सदर अनुमंडलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही जिले में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स आ जायेगी. उनके रहने, ठहरने को लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज, बीपी हाइस्कूल तथा ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर में स्थल निरीक्षण किया गया.
जहां उनके आवास के लिए कमरे की व्यवस्था, आकार, प्रकार एवं रखरखाव, बिजली, पीने के लिये शुद्ध पानी तथा शौचालय की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पीएचइडी विभाग को सभी स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत केंद्रीय अर्ध सैनिक बल जिले में पहुंच जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement