बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के छौड़ाहीमें ओपी थाना क्षेत्र के सांवत गांव में एक विवाहिता की फंदा डाल कर हत्या कर दिये जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है. मृतका उसी गांव के मो हीरा की 26 वर्षीय पत्नी निखत प्रवीण है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह खाना खाकर सपरिवार घर में सो रहे थे. सुबह होते-होते गांव में विवाहिता की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते ही गांव और आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. वहीं घटना के बाद घर छोड़कर परिजन फरार हो गये हैं.
इसी बीच किसी नेफोन पर मृतका के मायके वालों को सूचना दी. सूचना पाकर मृतका के माता-पिता सगे संबंधी सांवत गांव पहुंचे. मृतका की माता अनवरी खातुन का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं, मृतका की माता ससुराल वालों पर अपने पुत्री का हत्या कर दिये जाने का आरोप लगा रहे थे. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना छौड़ाही ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
छौड़ाही के सांवत गांव में मृतका की हत्या हुई अथवा आत्महत्या यह राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस ने शव को देखने के क्रम में गर्दन पर पतला निशान बना हुआ था. इससे कयास लगाया जा रहा है कि कहीं फंदा अथवा गला दबाकर उसकी हत्या तो नहीं कर दी गयी. परिजन के आरोप में कितना दम है यह पुलिस के गहन तफ्तीश के बाद ही सपष्ट हो सकेगा. फिलहाल मामले में सस्पेंस बरकरार है.
दो मासूम के परवरिश की सता रही चिंता
घटना के बाद सांवत गांव पहुंची मृतका की माता और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था. बेटी के शव से लिपटकर सभी दहाड़ मारकर रो रही थी. परिजनों के अनुसार सात वर्ष पहले सांवत गांव निवासी मो. हीरा से पुत्री की निकाह की थी. घटना किस कारण से हुई यह कोई भी सपष्ट नहीं बता रहा था. मृतका को दो पुत्र क्रमश: पांच वर्षीय उमर फारूक और एक वर्षीय मो. इमाम है. मृतका के परजिनों को दोनों मासूम बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है.
आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
घटना के बाद मामले की हरेक बिंदुओं पर तफ्तीश जारी है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा रहा है.परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. ओमप्रकाश कुमार, ओपी अध्यक्ष, छौड़ाही

