27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझौल : जयंमगलागढ़ में खुलेगा टूरिस्ट पुलिस पोस्ट

मंझौल : 52 शक्तिपीठों में से एक जयमंगलगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य का नमूना है. यहां का कांवर झील पक्षी आश्रायणी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है. यहां का मनोरम दृश्य मन में शांति प्रदान करती है. जयमंगलागढ़ में टूरिस्ट पुलिस पोस्ट स्थापित करने की हिदायत जिला पुलिस कप्तान को दी गयी है. उक्त बातें मुंगेर डीआइजी […]

मंझौल : 52 शक्तिपीठों में से एक जयमंगलगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य का नमूना है. यहां का कांवर झील पक्षी आश्रायणी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है. यहां का मनोरम दृश्य मन में शांति प्रदान करती है. जयमंगलागढ़ में टूरिस्ट पुलिस पोस्ट स्थापित करने की हिदायत जिला पुलिस कप्तान को दी गयी है. उक्त बातें मुंगेर डीआइजी मनु महाराज ने सोमवार को जयमंगलागढ़ स्थित कांवर पक्षी आश्रायणी बिहार के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से खासकर इस क्षेत्र में पहुंचने वाले पर्यटकों को कोई भय न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है.
इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए आज का यह दौरा कार्यक्रम है. निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर स्थानीय अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश देते दिया. जयमंगला कांबर फॉउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज से बातचीत कर यहां की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोग खुले वातावरण में निर्भय होकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें. इसके लिए पुलिस प्रशासन सजग है.
इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग क्षेत्रवासियों एवं पर्यटकों को उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि पर्यटकों को यहां पहुंचने में किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न न हो. इसके लिए जयमंगलागढ़ में टूरिस्ट पुलिस पोस्ट स्थापित करने की हिदायत जिला पुलिस कप्तान को दिया गया है. इस पर फौरन अमल किया जायेगा.
अपराध पर अंकुश लगाना है पुलिस की प्राथमिकता: जयमंगलगढ़ स्थित कांवर परिक्षेत्र के एरिया में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीआइजी मनु महाराज का दौरा बहुत अहम माना जा रहा है.
हाल के दिनों में जिले में अपराधियों के आतंक से पूरे प्रदेश में सरकार की किरकिरी हो रही थी. लगभग साल भर से जिले के कोने-कोने में अपराधियों के द्वारा खुले आम आतंक का खेल चल रहा था. जिसके आगे पुलिस प्रशासन बेवस दिख रही थी. लेकिन हाल के दिनों में डीआइजी के आदेश पर जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के द्वारा अपराधियों के साथ मुठभेड़ में तीन दुर्दांत अपराधियों को मौत की नींद सुला देने से क्षेत्र में जहां शांति व्यवस्था बहाल हुई है. वहीं पुलिस के प्रति आम व अवाम में विश्वास कायम हुआ है. वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डीआइजी का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
नौका विहार कर झील का किया मुआयना
निरीक्षण के दौरान डीआइजी मनु महाराज कांवर झील में पहुंचे. तथा नाव की सवारी कर पूरे एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद माहीगीरों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली. साथ ही विदेशी पक्षियों को देखने की इच्छा जाहिर की. तत्पश्चात नाविक डीआइजी के पूरे अमले को वन विभाग के एरिया में लेकर पहुंचे. जहां साइबेरियन पक्षियों को डीआइजी ने देखा. जबकि झील में मौजूद कमल के फूल एवं कोका फल को करीब से मुआयना किया.
इससे पूर्व जयमंगलागढ़ पहुंचते ही माता के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की.तथा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना के उपरांत बाहर निकलकर उपस्थित बंदरों को भोजन कराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि माता के दरबार में रहने वाले जानवर भी लोगों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करते हैं. माता यह दरबार वाकई अद्भुत है. माता की कृपा से ही यहां आना संभव हुआ है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है.
निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एडिशनल एएसपी सदर मनोज कुमार तिवारी, मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, ओपी अध्यक्ष राज कुमार दर्जनों पुलिस के जवान स्थानीय मंदिर समिति के सदस्य शरद कुमार,समाजसेवी निरंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बेगूसराय : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन आउटसोर्स डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति का हड़ताल सोमवार को 15 वें दिन भी जारी रहा.पांच सूत्री मांगों के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के सदस्य शशि भूषण कुमार ने कहा कि पांच वर्षों की लंबी सेवा देने के बाद भी ऑपरेटरों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है. इन पांच वर्षों की सेवा के बाद भी किसी वित्तीय वर्ष में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हो सकी है. एनएचएम भारत सरकार के द्वारा मानदेय में वृद्धि की अनुशंसा राशि आवंटन के बाद भी बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल सका है.
उन्होंने कहा कि जब तक हम डाटा ऑपरेटरों का समायोजन जिला स्वास्थ्य समिति या राज्य स्वास्थ्य समिति में नहीं कर लिया जाता है हड़ताल जारी रहेगा. धरना स्थल पर राजीव कुमार, संदीप कुमार, शाकिया परवीन, अविनाश, अजय, राजेश कुमार, रंजन, मनोज, कन्हैया कुमार, गुलशन कुमार समेत दर्जनों ऑपरेटर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें