Advertisement
बेगूसराय : को-ऑपरेटिव बैंक का सौ साल पूरा, लांच की अपनी वेबसाइट
बेगूसराय : कृषि व किसानों की तरक्की पर ही देश का विकास निर्भर करता है. किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लगातार सकारात्मक पहल कर रही है. उक्त बातें सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 100 वर्ष पूरा होने पर बैंक के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बैंक […]
बेगूसराय : कृषि व किसानों की तरक्की पर ही देश का विकास निर्भर करता है. किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लगातार सकारात्मक पहल कर रही है.
उक्त बातें सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 100 वर्ष पूरा होने पर बैंक के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू ने कहीं. इस मौके पर अध्यक्ष ने बैंक के अपने वेबसाइट का भी लोकार्पण किया. वहीं को-ऑपरेटिव बैंक में बेगूसराय के सभी बैंकों के लिए पी टू एफ सेंटर का भी उद्घाटन किया गया. बैंक के द्वारा शताब्दी वर्ष पूरा होने के अवसर पर मियादी जमा पर 28 फरवरी तक आकर्षक ब्याज दर की घोषणा की गयी.
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं विशेष प्रकार की संबंद्ध समितियों को बैंक के 100 वें वर्ष में उनके द्वारा दिये गये सराहनीय योगदान के लिए बधाई देते हुए इसे मुहिम को आगे भी जारी रखने की अपील की. ज्ञात हो कि इस बैंक के द्वारा पूरे बिहार राज्य में वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु सर्वाधिक केसीसी ऋण वितरण में प्रथम आने एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 में अल्पकालीन साख में उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए नाबार्ड के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में मिले ट्रॉफी को समारोह में अध्यक्ष को सौंपा गया.
इस मौके पर बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने सहकारिता के विकास के लिए सभी सदस्यों से लगने की अपील की. इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार ने बैंक के द्वारा कृषि व किसानों के हित में किये जा रहे कार्यो की चर्चा की . मौके पर बैंक के उपाध्यक्ष कौशल किशोर,निदेशक मंडल में राधा कुमारी, रामाधार सिंह,बबिता देवी,अनिल रजक,जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा,बैंक कर्मी पंकज कुमार ,पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, राजेश कुमार मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक व्यापार मंडल बलिया शाखा के द्वारा बैंक की स्थापना की 100 वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी.
बताया जाता है कि 20 जनवरी 1919 को बेगूसराय सहकारिता बैंक को बिहार सरकार के सहकारिता विभाग से निबंधन मिलने के बाद गठन किया गया था. सहकारिता बैंक का मुख्य काम किसानों को पैक्स के माध्यम से फसली ऋण देने के साथ बचत खाता और बेरोजगार को भी ऋण देने का काम शुरू किया जो पिछले सौ साल से जारी है. मौके पर बेगूसराय सहकारिता बैंक के निदेशक राम आधार कुंवर, बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह शाखा प्रबंधक मिथिलेश तिवारी ने केक काटकर वर्षगाठ मनाया.
मौके पर बैककर्मी पीयूष कुमार, मोहित कुमार, कुमारी सिल्की, इन्द्रदेव महतो, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, सुनील चौधरी, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार, सुरेन्द्र यादव, व्यासदेव सिंह, मनोज कुमार, रणविजय सिंह, संजय कुमार, राजाराम यादव, विद्या पासवान, धर्मराज यादव, रामप्रमोद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रेम कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement