पटना/बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को राजद कार्यकर्ता को पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना जिले के चेरिया-बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग राजद कार्यकर्ता मदन पंडित खोजते हुए उसके घर पर आये थे, लेकिन वह घर पर नहीं था. तभी बदमाशों ने उसे फोन कर बुलाया. देर शाम तक मदन पंडित के घर न आने पर उसकी तलाश की जाने लगी. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. वहीं, उसकी लाश एक चिमनी के पास बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर में राजद नेता की गोली मार कर हत्या
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अब पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मदन पंडित की हत्या पिटाई से हुई है. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्ट्या लगता है कि उसे काफी बेरहमी से पिटाई की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मनोज पंडित बाहर में रहकर मजदूरी का काम करता था. एक सप्ताह पूर्व ही वह घर आया था. मनोज के परिजन किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं. अब पुलिस जांच के बाद ही मनोज की हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.