बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला के बलिया थाना अंतर्गत बलिया-डंडारी मार्ग पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर जाने के कारण उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान छोटी बलिया निवासी रोहित राज एवं मौलाना चक गांव के मनीष कुमार के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार रात दोनों युवक परिहारा गांव में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.