13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेगूसराय में दहेज के लिए जहर खिला विवाहिता की हत्या

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की जहर खिलाकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान हैवतपुर निवासी पंकज शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी आंचल देवी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद […]

बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता की जहर खिलाकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान हैवतपुर निवासी पंकज शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी आंचल देवी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. विवाहिता की हत्या फैलते ही गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि मृतका की मां निशा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पति पंकज शर्मा सहित चार नामजद लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों पर दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल नहीं देने के कारण उनकी बेटी को जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप है. मृतका की चित्रगुप्तनगर (खगड़िया) की रहने वाली है.

पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2016 में हिंदू-रीति रिवाज के साथ आंचल व पंकज की शादी हुई थी. बीते दो वर्षों तक दोनों के बीच संबंध ठीक-ठाक रहा. इस दौरान आंचल ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. गुरुवार की सुबह हत्या की खबर मिली तो हमलोग सन्न रह गये. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है. ग्रामीणों की माने तो आंचल का पति पंकज शर्मा परदेस में मजदूरी करता था. वर्तमान में वह बेंगलुरू में है. बुधवार की सुबह आंचल ने अपने बेटे की पिटाई की थी. इसको सास-बहू में कहासुनी हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि उक्त विवाद में विवाहिता ने जहरीली पदार्थ खाकर जिंदगी को सदा के लिए खामोश कर लिया. वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोषी व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें