बरौनी : बिहारके बेगूसराय में बरौनी के चकबल्ली नूरपुर निवासी व बालू-गिट्टी के धंधे से जुड़े व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी के मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर आठ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. व्यवसायी ने मामले की प्राथमिकी बरौनी रिफाइनरी थाना में दर्ज कराते हुए जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. बरौनी रिफाइनरी थाने की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर चार सशस्त्र होमगार्ड जवानों की तैनाती उनके बालू-गिट्टी बेचने की जगह पर कर दी गयी. जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
अज्ञात कॉल से सहमा व्यवसायी का परिवार
चकबल्ली नूरपुर में बालू-गिट्टी के धंधे से जुड़े सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनकी अनुपस्थिति में विगत पांच जनवरी को उनकी पत्नी कुमारी अंजू के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से 12:48 बजे कॉल आया. पत्नी द्वारा फोन उठाने पर उधर से किसी ने पूछा सूजो दा घर पर हैं. पत्नी ने बताया घर पर नहीं है और कहां हैं मुझे पता नहीं. मेरा फोन नंबर मांगे जाने पर पत्नी ने कहा कि आपका नंबर उनको दे दूंगी, तब उधर से फोन काट दिया गया. उसके बाद पुन: 12:49 और 12:51 बजे दोबारा कॉल किया गया. उधर से किसी ने कहा अब तक तुम्हारे पति ने फोन नहीं किया है. पत्नी द्वारा नाम और कहां से बोलने की बात पूछे जाने पर फिर फोन काट दिया गया. तब पत्नी ने मामले की सारी जानकारी पति को दी.
व्यवसायी ने किया फोन, मिली धमकी
व्यवसायी द्वारा पत्नी के द्वारा दिये गये नंबर पर 12:55 मिनट पर जब फोन किया गया तो उधर से कहा गया कि मनुआ तोहर बेटा छौऊ. दो दिन के अंदर आठ लाख रुपया पहुंचा दो. नाम-पता पूछने पर गाली-गलौज करते हुए कहा कि पैसा नय दोगे तो बेटा का अपहरण करके जान से मार देंगे और तुमको भी. हम कौन हैं यह जानने की कोशिश भी मत करना और न ही इस नंबर पर कभी फोन करने की कोशिश करना. उसके बाद जब भी उस नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी, फोन स्विच ऑफ बता रहा था.
6 जनवरी को फिर आया अज्ञात कॉल
मामले की लिखित जानकारी छह जनवरी को पुलिस थाना में देने के बाद शाम 7:12 मिनट पर व्यवसायी की पत्नी के मोबाइल पर पुन: किसी दूसरे अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने उसकी पत्नी को धमकाते हुए कहा कि बेटा का लाश देखना चाहती हो या आठ लाख रुपये दोगी. व्यवसायी की पत्नी ने जब पूछा कि पैसा कहां पहुंचाना है तो कहा यह हम तुम्हें बाद में बतायेंगे. पति को पैसा पहुंचाने के लिए कह देना नहीं तो बेटा को जान से मार देंगे. अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी से उक्त व्यवसायी का पूरा परिवार डर और दहशत के साये में जी रहा है.अपराधियों द्वारा दी गयी दो दिन की मियाद खत्म हो गयी है. ऐसे में मोबाइल की घंटी बजते ही किसी अनजाने भय से पूरा परिवार सहम जाता है.