बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गढ़पुरा थाना क्षेत्र के नटियाहीडीह के समीप रविवार की दोपहर ट्रक एवं स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार समस्तीपुर निवासी देवव्रत झा अपने पत्नी, पुत्री व पुत्र को लेकर भागलपुर जा रहे थे. जिस दौरान सुंदरबन-दौलतपुर मुख्य पथ पर निेटाहीडीह के समीप सामने से आ रहा ट्रक ड्राइवर के द्वारा अनियंत्रित हो मोर के पास दोनों गाड़ी आमने-सामने टकरा गयी. जिस दौरान स्कॉर्पियो सवार सभी लोग घायल हो गये.
दुर्घटना होते ही ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद आस-पास के लोगों के द्वारा वहां दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज के लिछौराही स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया एवं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाना से पुअनी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले के संबंध में लोगों से पूछताछ कर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले थाने पर लाया वही मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार घायल लोगों ने बताया कि भागलपुर स्थित संबंधी के यहां 23 जनवरी को शादी समारोह होना है. जिसमें शरीक होने के लिए सभी लोग जा रहे थे.तभी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.