28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी के जवान की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया निवासी रामबदन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र आर्मी जवान धर्मराज कुमार उर्फ घूटर की हत्या अपराधियों ने शाम्हो गंगा घाट के किनारे गोली मारकर कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त युवक असम में आर्मी जवान के रूप […]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया निवासी रामबदन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र आर्मी जवान धर्मराज कुमार उर्फ घूटर की हत्या अपराधियों ने शाम्हो गंगा घाट के किनारे गोली मारकर कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त युवक असम में आर्मी जवान के रूप में कार्यरत था. वह 27 दिसंबर को असम से घर के लिए चला. असम से वह फ्लाइट से 28 दिसंबर को पटना पहुंचा. वहां से बेगूसराय आया. शाम में वह मटिहानी-शाम्हो गंगा घाट होकर अपने घर बिजुलिया के लिए चला. युवक नाव पर सवार हुआ. नाव पर ही किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ उसकी कहा-सुनी हो गयी. बाद में मामला और बढ़ गया. जिसके बाद नाव के किनारे लगते ही अपराधियों ने आर्मी के जवान को निशाना बनाना शुरू किया. अपराधियों ने पहले उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद कान के बगल में गोली मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

शनिवार को जब कुछ लोगों ने शाम्हो जगौली बहियार में उक्त शव को देखा. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने शव की पहचान आर्मी के जवान के रूप में की. घटना की सूचना मिलते ही शाम्हो थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शाम्हो थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने गोली या तेज धारदार से युवक की हत्या कर दी है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इधर आर्मी जवान के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आर्मी जवान की हत्या के बाद इलाके लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें