बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में 12 नयी यूनिटों की स्थापना होगी. बरौनी रिफाइनरी की क्रूड प्रोसेसिंग क्षमता को छह एमटीपीए से बढ़ाकर नाै एमटीपीए करने के लिए और डाउन स्ट्रीम पॉलीप्रोपलीन यूनिट के लिए पहले चरण का अनुमोदन बोर्ड ने किया है.
इस परियोजना के तहत 12 नयी प्रमुख यूनिटों की स्थापना की जायेगी, जिनमें एआरयू, ओएचडब्ल्यू, डीएचडीटी, एनएचडीटी, आईएसओएम, एचजीयू, एलटीयू, पीआरयू, पीआर, एसआरयू, एसडब्ल्यूएस एवं एआरयू शामिल हैं.
साथ ही आरएफसीसीयू और कोकर बी का नवीनीकरण और अन्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जायेगा. इन 3398 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें 1774 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं.