10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य महाकुंभ : सिमरिया में साहित्य, संस्कृति व भक्ति के बिखरे रंग

संगीतमय राम कथा में मोरारी बापू की अमृतवाणी को सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं श्रद्धालु सिमरिया में रामकथा सुनने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु सड़क व रेलमार्ग से पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशी श्रद्धालुओं का भी आना जारी है. पूरा इलाका साहित्य,संस्कृति व भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. साहित्य […]

संगीतमय राम कथा में मोरारी बापू की अमृतवाणी को सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं श्रद्धालु
सिमरिया में रामकथा सुनने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु सड़क व रेलमार्ग से पहुंच रहे हैं. वहीं विदेशी श्रद्धालुओं का भी आना जारी है. पूरा इलाका साहित्य,संस्कृति व भक्ति के रंग में रंगा हुआ है.
साहित्य महाकुंभ में सुरक्षा के मद्देनजर पूरी व्यवस्था पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. कथा के दौरान मोरारी बापू भी श्रद्धालुओं को सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कथास्थल के पास ही विशाल पंडाल में की गयी है जहां श्रद्धालु कतारबद्ध हो प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. वहीं लाचार लोगों को गाड़ी व ई-रिक्शों से कथा स्थल तक पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी है. विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिख रहे हैं.
बेगूसराय : मरिया धाम में आयोजित साहित्य महोत्सव के दौरान अद्भुद नजारा देखने को मिल रहा है. भगवान श्रीराम की भक्ति में पूरा सिमरिया धाम डूबा हुआ है.
मोरारी बापू के रामकथा सुनने और साहित्य महाकुंभ की छटा देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का पहुंचना सड़क व रेल मार्ग से जारी है. स्वर्गलोक में तब्दील हुए सिमरिया धाम इन दिनों राष्ट्रीय फलक पर पहुंच चुका है. सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साहित्य महाकुंभ की एक झलक लोग देख रहे हैं. साहित्य महाकुंभ के दौरान मोरारी बापू के संगीतमय राम कथा को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं.
रामचरितमानस के हर चौपाई के साथ भगवान की स्तुति व भजन कथा का मुख्य आकर्षण होता है. श्रद्धालु इतने भाव विभोर हो जाते हैं कि खड़े होकर झूमने लगते हैं. बड़ा ही अद्भूत नजारा सिमरिया धाम और साहित्य महाकुंभ स्थल का बना हुआ है. बापू रामचरितमानस के हर चौपाई का पूरी तरह से बखान करते हैं ताकि उसका भाव श्रद्धालु स्पष्ट रूप से न सिर्फ समझ सकें वरन कथा सुनने के बाद अपने आप में परिवर्तन भी ला सकें.
शाम होते ही दूधिया रोशनी से सराबोर हो जाता है सिमरिया धाम का इलाका
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया धाम में हो रहे ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुट रही है. राजेंद्र पुल से गुजरने वाले लोग साहित्य महाकुंभ की एक झलक अपने मोबाइल में कैद करते हुए देखे जा रहे हैं. शाम होते ही पूरा सिमरिया धाम दुधिया रोशनी से सराबोर हो जाता है. 10 किलोमीटर में फैला यह महाकुंभ सचमुच स्वर्गलोक जैसा दिखायी पड़ता है.
साहित्य महाकुंभ में भाग लेने वाले देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्विस कॉटेज बनाये गये हैं, जिसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इसमें रूकने वाले श्रद्धालु बड़ा ही सुखद एहसास कर रहे हैं. कथा सुनने के बाद श्रद्धालु कथा स्थल से सीधे स्विस कॉटेज में पहुंच कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ आराम करते देखे जा रहे हैं. स्विस कॉटेज में रहने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाहर सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गयी है.
सांसद राजा कर्ण सिंह ने साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन
विवार की शाम आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद राजा कर्ण सिंह ने साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां की गौरवशाली धरती पर चेतना का मानव मंथन हो रहा है.
राजनीतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक के क्षेत्र में नयी दृष्टिकोण मानव जाति को देना है. उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती बुद्धिजीवियों और साहित्यकारों की धरती है. दिनकर बीसवीं सदी के महान वीर रस के कवि हैं. इस अवसर पर विशेष रूप से गीता के संदर्भों की व्याख्या करते हुए कहा कि गीता संघर्ष का शास्त्र है.आज की परिस्थिति में गीता का ज्ञान काफी महत्वपूर्ण है. गीता में कर्म की प्रधानता है.
कथास्थल के पास ही कराया गया गंगा स्नान घाट का निर्माण : मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू की रामकथा स्थल के बगल में बने स्विस कॉटेज के पास गंगा नदी किनारे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा स्नान को लेकर आयोजकों के द्वारा स्नान घाट का निर्माण कराया गया है.
जहां पर साफ सफाई के अलावा सीढ़ी निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं एसडीआरएफ के कमांडर मुरारी प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में कांस्टेबल विकास, विपिन, सुजीत, मनीष, मनोज सहित दस गोताखोर की मदद से दो मोटर वोट से गंगा नदी में चक्कर लगायेंगे. ताकि गंगा नदी में स्नान करने के दौरान कोई हादसा नहीं हो.
साहित्य महाकुंभ के दूसरे दिन की झलकियां
सुबह 9.30 बजे मोरारी बापू कथा मंच पर पहुंचे
कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सांसद राजा कर्ण सिंह को मंच पर लाया गया
बापू की रामकथा के दौरान बीच-बीच में झूमते रहे श्रद्धालु
कथा के दूसरे दिन कई देशों के मेहमान श्रद्धालुओं का हुआ आगमन
आरती के साथ दूसरे दिन की कथा की गयी संपन्न
बापू ने कथा के दौरान सुरक्षा व स्वच्छता का दिया संदेश
कथा के बाद आश्रम जाने के क्रम में बापू से आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
संध्या में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सांसद राजा कर्ण सिंह ने साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच का किया उदघाटन
प्रेम व भाईचारे का संदेश देती है रामकथा
गढ़हारा. रामकथा व साहित्य महाकुंभ सिमरिया कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामकथा देश समेत पूरी दुनिया में प्रेम व भाईचारे का संदेश है. उन्होंने कहा कि सिमरिया दिनकर की धरती गौरवमयी धरती है. इस कार्यक्रम से यहां की गरिमा और बढ़ी है.
श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह
गढ़हारा. रामकथा को लेकर श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के कथा सुनने के लिए आये श्रद्धालुओं ने अपने चेहरों पर राम व राधेश्याम लिखवाने को भारी संख्या में भीड़ देखी गयी.
श्रद्धा व आस्था की डुबकी लगा रहे हैं श्रद्धालु
गढ़हारा : रामकथा कार्यक्रम के दौरान शामिल श्रद्धालुओं ने कथावाचक मोरारी बापू को हर कोई श्रद्धालु अपने-अपने मोबाइल में कैद करने की ललक दिखी.वहीं साहित्य महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पटना, उत्तराखंड, गुजरात, झारखंड व पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य भागों से आये श्रद्धालुओं ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती पर श्रद्धा व आस्था का डुबकी लगायी.
ड्रोन कैमरे से साहित्य महाकुंभ पर रखी जा रही है नजर
साहित्य महाकुंभ के दौरान पूरी व्यवस्था पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियां न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लाचार लोगों को कथा स्थल पर गाड़ी व ई-रिक्शा से पहुंचाया जा रहा है. वहीं जिले एवं जिले से बाहर के लिए सैकड़ों की संख्या में बसें प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कथास्थल तक ले जाने और पहुंचाने का काम कर रही है.
सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर अपील
राम कथा के क्रम में मोरारी बापू श्रद्धालुओं से सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर भी अपील कर रहे हैं. मोरारी बापू कहते हैं कि कथा सुनने के बाद वे सावधानी पूर्वक अपने घर तक पहुंचें. सड़कें काफी व्यस्त हैं. आपको अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है. वहीं मोरारी बापू श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि राम कथा के बाद सभी लोग महाप्रसाद लेकर ही यहां से निकलें. कथास्थल पर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है. बापू श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि महाप्रसाद भरपेट ग्रहण करें लेकिन अन्न बर्बाद न हो इसका भी पूरा ख्याल रखें.
गढ़हारा : विदेशी मेहमानों से गुलजार हुआ सिमरिया
गढ़हारा : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती पर आयोजित नौ दिवसीय रामकथा व साहित्य महाकुंभ में रविवार को प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू की कथा सुनने के लिए सात समंदर पार से कई देशों के विदेशी श्रद्धालुओं का आगमन सिमरिया में हुआ है.
राम कथा को सुनने को लेकर इंग्लैंड , साउथ अफ्रीका, कनाडा एवं स्वीटजरलैंड समेत अन्य देशों के श्रद्धालुओं ने रामकथा सुनी. इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धापूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम राम के व्यक्तित्व को सुना. सिमरिया की पवित्र भूमि पर आकर विदेशी श्रद्धालुओं ने अपने को सौभाग्यशाली बताया. इंग्लैंड से आये श्रद्धालु ने सिमरिया को धार्मिक और आस्था का प्रतीक बताया. इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के विदेशी अनुयायियों का आगमन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
महाप्रसाद के लिए लगाये गये हैं कई स्टॉल
साहित्य महाकुंभ में आने वाले अति विशिष्ट व अन्य श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कथा स्थल के बगल में ही विशाल पंडाल में किया गया है. इसके लिए कई स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल पर कतारबद्ध होकर श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. इस दौरान स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. कहीं भी गंदगी न रहे इसके लिए सैकड़ों की संख्या में मजदूर रात-दिन काम कर रहे हैं.
तीसरा दिन (चार दिसंबर)
डॉ अजीत प्रधान द्वारा रश्मिरथी के काव्य अनुवाद पर व्योमेश शुक्ला के सौजन्य से डांस-ड्रामा होगा. वहीं पंडित शुभेंद्र राव के साथ सास्किया राव डी हास वाइलिन वादन में युगलबंदी करेंगी. इसके अलावा दिनकर की रचना उर्वशी काव्य पर आधारित डॉक्टर कुमुद दीवान पूर्वी प्रस्तुत करेंगी.
बापू की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ : गढ़हारा. रामकथा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कार्यक्रम स्थल के निकासी द्वार के पास प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू के दर्शन व आशीर्वाद लेने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री बापू ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की. इसको लेकर मोरारी बापू की जय घोष से गूंजता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें