कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां
बेगूसराय : बेगूसराय के सुदूर ग्रामीण अंचल भरौल (बछवाड़ा)में ग्यारहवां भरौल छठ महोत्सव का शुभारंभ बुधवार की शाम शुरू हुआ. दो दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव की शुरुआत कार्यक्र म के आयोजक सुभाष कुमार कंगन द्वारा दो आम दर्शक शंकर पासवान तथा रामप्रकाश सहनी द्वारा कराकर छठ के आत्मसंयम, सर्वस्पर्शी,समरस समाज के संकल्प को दुहराया गया. गुरुवार की दे रात सपना चौधरी के डांस पर श्रोता थिरकते रहे.
कार्यक्रम को पद्मश्री हंसराज हंस, भजन गायिका उमा लाहिड़ी तथा मुंबई से आये दर्जनों रंगमंच के कलाकारों ने पूरी रात दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम स्थल पर जहां विशाल पार्किंग की व्यवस्था की गयी है वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं ताकि छठ महोत्सव के इस आयोजन में आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इश्क है पानी का एक कतरा कतरे में तुफा…
‘इश्क है पानी का एक कतरा कतरे में तुफा…’ गीत के साथ जैसे ही बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक हंस राज हंस मंच पर आये तो सामने बैठे दर्शक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. फिर हंस राज हंस ने ‘झांझरिया छनकाती गोरिया…..’, ‘नित खैर मंगा तेरी गोरिये…..’, ‘आजा वे माही तेरा रास्ता ओ वेख विया…….’ आदि गानों से दर्शकों को अपने स्थान पर खड़े हो कर नाचने को मजबूर कर दिया. वहीं बीच बीच में हंस राज हंस ने शेरो-शायरी से भी लोगों को गुदगुदाया .