14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सिपाही को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजना युवक को पड़ा महंगा

बेगूसराय : महिला सिपाही को व्हाट्एसप एवं फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फर्जी नाम व पता से व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप चलाने वाले […]

बेगूसराय : महिला सिपाही को व्हाट्एसप एवं फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फर्जी नाम व पता से व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप चलाने वाले मनसेरपुर निवासी सुनील कुमार वर्मा का पुत्र चंद्रकिशोर वर्मा को गिरफ्तार किया गया. जिस पर कटिहार जिले के मनिहारी थाने में कार्यरत एक महिला सिपाही के मोबाइल पर अश्लील फोटो पोस्ट करने का आरोप है.

इस संबंध में उक्त महिला सिपाही ने मनिहारी थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक बीए का छात्र है. उन्होंने बताया कि इसी मामले में मनसेरपुर के ही अन्य दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था. जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ही उस ग्रुप का एडमिन था. जिस पर अश्लील फोटो पोस्ट किया जाता था. उसकी गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें