वीरपुर : थाना क्षेत्र के जगदर गांव में एक युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान जगदर गांव निवासी रंजन यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजू यादव के रूप मे की गयी है. युवक का शव उसके घर मेंं स्थित चापाकल के पास छप्पर से लटका हुआ मिला. घटनास्थल को देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव लटकाया है, क्योंकि युवक के पैर जमीन से सटे हुए थे और रस्सी गला में न होकर उसकी दाढ़ी के पास लगी हुई थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणाें ने जगदर-परवंदा पथ पर लाश को रखकर जाम लगाया.
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. हालांकि कुछ ग्रामीण हत्या का कारण जमीनी विवाद भी बता रहे हैं. युवक की मां की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. सूचना पाकर वीरपुर थानाध्यक्ष विश्ववंधु कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शक के आधार पर मृतक के पिता रंजन यादव, भाई मुकेश यादव तथा दादी उमा देवी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या या हत्या का मामला तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.