Advertisement
महेशखूंट में धारदार हथियार से हुई थी युवक की हत्या
गोगरी : महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत के वार्ड दो में शनिवार की देर रात एक मजदूर युवक विनोद कुमार चौरसिया (30 वर्ष) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी. विनोद के जांघ और पेट में धारदार हथियार से वार कर हत्यारों ने निर्ममता से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना […]
गोगरी : महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत के वार्ड दो में शनिवार की देर रात एक मजदूर युवक विनोद कुमार चौरसिया (30 वर्ष) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी. विनोद के जांघ और पेट में धारदार हथियार से वार कर हत्यारों ने निर्ममता से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना बाद देखते ही देखते वहां माहौल काफी बिगड़ गया.
ग्रामीणों ने हत्यारे बैजनाथ चौधरी को भी खदेड़कर पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पाकर गोगरी डीएसपी पीके झा, महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. डीएसपी श्री झा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने हमलावर को पब्लिक के चंगुल से मुक्त कराया.
नामजद बैजनाथ चौधरी को पुलिस ने कब्जे में लेकर घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये खगड़िया भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी सिन्धु कुमारी के लिखित आवेदन और फर्द बयान पर बैजनाथ चौधरी उर्फ़ बैजू चौधरी और सागर कुमार को नामजद करते हुए महेशखूंट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पैसे के विवाद में हुई हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विनोद चौरसिया सेंट्रिंग का काम करता था और कुछ दिन पूर्व नामजद बैजनाथ के घर में भी सेंट्रिंग का काम किया था. इसमे कुछ पैसा बकाया रह गया था. इसको लेकर मृतक विनोद बार-बार बैजनाथ को तगादा करता था. कई बार दोनों के बीच विवाद भी हो चुका था.
जिसमें शनिवार की देर रात्रि जब विनोद महेशखूंट लोहिया चौक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान वार्ड 2 में पूर्व से ही घात लगाये नामजद बैजनाथ चौधरी और सागर कुमार ने विनोद को पकड़ कर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे विनोद मौके पर ही गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में विनोद को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि यह सुनी-सुनाई बातें हैं. पूरी सच्चाई पुलिस की छानबीन के बाद पता लग पायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement