शहर के प्रमिला चौक पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस कर रही मामले की जांच
बेगूसराय : बेगूसराय शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया . घटना नगर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक की है. बताया जा रहा है कि कैडबरी चॉकलेट के व्यवसायी मुकेश कुमार अपने दुकान पर थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और मुकेश को दुकान से बाहर बुला कर उन्हें गोली मार दी. गंभीर हालत में मुकेश कुमार को बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी मिथिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस मुकेश के होश में आने का इंतजार कर रही है. फिलहाल डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि आखिर व्यवसायी को गोली किसने और क्यों मारी है. वहीं बेगूसराय में लगातार अपराधियों के द्वारा व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. कई व्यवसायियों को गोली मारकर घायल किया गया है. लेकिन किसी में भी पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है. जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
