35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”वक्त नहीं है” नाटक को किया जीवंत

मोबाइल, टीवी व कंप्यूटर ने लोगों को अपनों से कर दिया दूर का दिया संदेश बीहट : बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी, बरौनी व भारत सरकार की सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा व्यक्तिगत अनुदान के सौजन्य से नाट्य विधा का प्रस्तुतिकरण कई मायनों में अमिट छाप छोड़ गया. बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट परिसर में […]

मोबाइल, टीवी व कंप्यूटर ने लोगों को अपनों से कर दिया दूर का दिया संदेश

बीहट : बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी, बरौनी व भारत सरकार की सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा व्यक्तिगत अनुदान के सौजन्य से नाट्य विधा का प्रस्तुतिकरण कई मायनों में अमिट छाप छोड़ गया. बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट परिसर में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से पास आउट रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार के निर्देशन में आयोजित नाटक वक्त नहीं है की प्रस्तुति कलाकारों ने की. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि आज के समय में सभी लोगों की व्यस्तता इतनी बढ़ गयी है कि अपने घर में भी चंद मिनट फुर्सत से बैठकर आपस में बातचीत करने तक का उनके पास वक्त नहीं होता है.
खास करके मोबाइल, टीवी व कंप्यूटर ने उनकी व्यस्तता और बढ़ा दी है. दूसरी ओर नाटक के माध्यम से कलाकारों ने फैशन के इस अंधी दौड़ में महिलाओं के लगातार छोटे होते जा रहे परिधान पर भी कड़ा प्रहार किया. नाटक ने यह भी साफ संदेश दिया कि भारत माता की एक संतान होने के बावजूद आज हम न केवल विभिन्न धर्म,जाति और वर्ग में बंट गये हैं, बल्कि धर्म व जाति के नाम पर इन दिनों देश में हो रहा खून खराबा बढ़ावा बढ़ गया है. बीस दिवसीय प्रस्तुति परक राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला के समापन के मौके पर आयोजित नाटक में निदेशक ऋषिकेश ने नाटक के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि अगर भारतीय रंगमंच को बचाना है, तो समाज के हर वर्ग को आगे आकर अपनी महती जिम्मेदारियों को निभाना होगा. क्योंकि वर्तमान समय में नाट्य लेखन,
अभिनय, प्रस्तुतिकरण की सारी विधा खतरे में है. प्रस्तुत नाटक में नेहा वर्मा, साक्षी, इंद्रांगी, पूर्णिमा, आंचल, ईशा, नवीन, संजीत, मोइन खान, वर्षा, भारत भूषण, अंजलि, सोनु, खुशी, शुभांगी, शत्रुघ्न, राधा, अभिषेक, तन्नु की भूमिका काफी सराहनीय रही. नाटक के दौरान मंच पर प्रकाश संयोजन रवि वर्मा और संगीत संयोजन मनीष कुमार का था.अतिथियों का स्वागत बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कश्यप, मनोज कुमार, डॉक्टर कुंदन कुमार, नरेश कुमार, रोहित वर्मा, राधे कुमार, विजय कुमार, विकेश कुमार, चंदन कुमार, रूपेश कुमार, नवजीत, दीपक ने किया. इसके पूर्व नाटक का उद्घाटन बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव भारती, भूमिपाल राय, शिवप्रकाश भारद्वाज, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, अमिय कश्यप, अमित रोशन, विकास सिंह, राम रतन सिंह, इप्टा के अशोक पाठक, जनकवि दीनानाथ सिंह सुमित्र ने दीप जला कर नाटक का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शंभु साह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें