पार्षदों को अपने पक्ष में करने के िलए दोनों पक्षों की ओर से हो रही जोर आजमाइश
Advertisement
डिप्टी मेयर की कुर्सी पर टिकीं लोगों की निगाहें
पार्षदों को अपने पक्ष में करने के िलए दोनों पक्षों की ओर से हो रही जोर आजमाइश बेगूसराय : पिछले एक माह से बेगूसराय नगर निगम में डिप्टी मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चल रहे खेल का 25 अप्रैल को अंत होने वाला है. निगम में डिप्टी मेयर राजीव रंजन की कुर्सी बचेगी या […]
बेगूसराय : पिछले एक माह से बेगूसराय नगर निगम में डिप्टी मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चल रहे खेल का 25 अप्रैल को अंत होने वाला है. निगम में डिप्टी मेयर राजीव रंजन की कुर्सी बचेगी या जायेगी इसको लेकर मंगलवार को बेगूसराय में अटकलों का बाजार गर्म रहा. सबों की निगाहें बुधवार को बेगूसराय नगर निगम के सभागार में होने वाली विशेष बैठक पर टिकी हुई है.
11.30 बजे शुरू होगी बेगूसराय नगर निगम की विशेष बैठक :डिप्टी मेयर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने 25 अप्रैल की तिथि पूर्व में ही घोषित कर दी थी. इसी के तहत निगम की होने वाली इस विशेष बैठक की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस विशेष बैठक के एक दिन पूर्व मंगलवार को निगम कार्यालय में गहमागहमी देखी गयी.
पार्षदों के अलावा पदाधिकारियों व कर्मचारियों में भी इस बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर कल क्या होगा? बेगूसराय नगर निगम की विशेष बैठक दिन के 11.30 बजे शुरू हो जायेगी. बैठक शुरू होते ही महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा उप मेयर राजीव रंजन पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जो प्रति सौंपी गयी थी उस पर चर्चा करते हुए सदस्यों के बीच रखा जायेगा. उसके बाद सदन में उपस्थित पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के द्वारा इस मुद्दे पर बहस होगी. जिसके बाद डिप्टी मेयर राजीव रंजन अपने ऊपर लगाये गये आरोपों की सफाई देंगे. बाद में अविश्वास प्रस्ताप पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. कयास लगाया जा रहा है कि दिन के तीन बजे तक डिप्टी मेयर की कुर्सी को लेकर फैसला आ जायेगा.
पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए जोड़-तोड़ जारी :डिप्टी मेयर पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए पक्ष व विपक्ष के द्वारा जोरदार आजमाईश की जा रही है. ज्ञात हो कि पूर्व में पार्षद रामसागर चौधरी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों के हस्ताक्षर की लिखित सूची सौंपी गयी थी. जिसके बाद वर्तमान डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने भी अपने समर्थन में लगभग 32 पार्षदों की सूची अपर नगर आयुक्त को सौंप दिया था. दोनों तरफ से जोर आजमाईश में कौन बाजी मारेगा यह बुधवार को ही पता चल पायेगा.
बेगूसराय नगर निगम में हैं कुल 45 पार्षद : बेगूसराय नगर निगम में कुल 45 पार्षद हैं. जिसमें से महापौर को छोड़कर 44 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में शामिल होंगे. वर्तमान डिप्टी मेयर को अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए 23 पार्षदों का समर्थन चाहिए. इधर निगम के अधिकांश पार्षद चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी यह चुप्पी निगम की विशेष बैठक के दौरान ही खुलेगी.हालांकि डिप्टी मेयर खेमे के लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं कि डिप्टी मेयर की कुर्सी सुरक्षित रखने में हमलोग कामयाब होंगे. वहीं विपक्षी सदस्यों का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाने के लिए हम पार्षद अपने मुहिम में सफल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement