आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
Advertisement
बेगूसराय का कुख्यात समस्तीपुर में गिरफ्तार
आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस बरौनी : बेगूसराय का वांटेड शातिर अपराधी मधुरापुर दक्षिणबारी टोला निवासी रमन सिंह उर्फ अभिनव कुमार को जीआरपी समस्तीपुर ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा थाने के टॉप टेन रंगदार की सूची में शामिल शातिर अपराधी रमन सिंह को दलसिंहसराय स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के […]
बरौनी : बेगूसराय का वांटेड शातिर अपराधी मधुरापुर दक्षिणबारी टोला निवासी रमन सिंह उर्फ अभिनव कुमार को जीआरपी समस्तीपुर ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा थाने के टॉप टेन रंगदार की सूची में शामिल शातिर अपराधी रमन सिंह को दलसिंहसराय स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और थ्री फिफ्टीन की दस कारतूस बरामद की है. समस्तीपुर जीआरपी थाने में रेल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
जीआरपी समस्तीपुर के थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि दलसिंहसराय स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान शातिर अपराधी रनिंग ट्रेन से कूदकर भागने लगा. इसी दौरान दलसिंहसराय स्टेशन पर मौजूद जीआरपी की टीम ने शातिर अपराधी को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हथियार बरामदगी मामले में समस्तीपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इसके पूर्व भी कई संगीन कांडो में जेल जा चुका है.
शातिर अपराधी रमन सिंह पर बेगूसराय के तेघड़ा, फुलवड़िया, बछवाड़ा, भगवानपुर, बरौनी सहित आधा दर्जन से अधिक थाने में हत्या, रंगदारी, लूट आदि के एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. रेल पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्डों को खंगाल रही है. तेघड़ा के डीएसपी राज किशोर सिंह ने भी शातिर अपराधी रमन सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. रेल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement