केंद्र के संचालक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से 55 हजार की लूट
केंद्र के संचालक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को लगभग साढ़े दस बजे तीन की संख्या में आये बदमाशों ने पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र में तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने […]
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
बेगूसराय : लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को लगभग साढ़े दस बजे तीन की संख्या में आये बदमाशों ने पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र में तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के कैश काउंटर से 55 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. संचालक नीलमणि कुमार निराला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े दस तीन की संख्या में ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच कर गाली-गलौज करने लगा. विरोध किया तो अंदर घुस कर मारपीट व कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही 55 हजार कैश की लूटपाट की. बदमाशों ने धमकी दी कि थाने में केस करने पर जान से मार देंगे.
ओपी प्रभारी बालमुकुंद राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तीन नामजद किये गये हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इधर, इस वारदात से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व परिजनों में दहशत का माहौल है. वे लोग पुलिस से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement