35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस साल में भी पूरा नहीं हुआ प्रोजेक्ट

बनाया जा रहा है आरपीएसएफ बटालियन का मुख्यालय भवन गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा यार्ड की जमीन पर बन रही 11 वीं आरपीएसएफ बटालियन के करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली मुख्यालय भवन एक दशक बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर बटालियन के जवानों को दिक्कतों का सामना लगातार करना […]

बनाया जा रहा है आरपीएसएफ बटालियन का मुख्यालय भवन

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा यार्ड की जमीन पर बन रही 11 वीं आरपीएसएफ बटालियन के करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली मुख्यालय भवन एक दशक बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर बटालियन के जवानों को दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है.मुख्यालय भवन निर्माण की घोषणा के बाद 11वीं आरपीएसएफ बटालियन को रेलवे कॉलोनी(गढ़हारा स्थित) बरौनी में स्थापित कर दी गयी. जो पूर्व में आरपीएफ गढ़हारा पोस्ट स्थापित था.भवन के अभाव को लेकर जवानों को मिले अत्याधुनिक हथियार एवं संबंधित विभाग से अन्य कागजात सुरक्षित रखरखाव को लेकर अतिरिक्त समस्याएं बनी रहती है. ड्यूटी के साथ सुरक्षा की दोहरी चुनौती का सामना इन लोगों को करना पड़ता है.
सात बटालियन जवान हैं पदस्थापित : गढ़हारा रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएसएफ बटालियन में एक कमांडेंट,सात इंस्पेक्टर,बीस सब-इंस्पेक्टर,पच्चीस से तीस सहायक इंस्पेक्टर एवं करीब सात सौ जवान मौजूद हैं. जबकि 11वीं गढ़हारा आरपीएसएफ बटालियन की क्षमता करीब 125 जवानों की है.
भवन के अभाव में होती है परेशानी :आरपीएसएफ जवानों की तैनाती विशेष स्थिति के लिए की जाती है. भवन के अभाव में बटालियन के जवानों को खान-पान समेत कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है.
98 करोड़ की लागत से बनना है भवन :आरपीएसएफ बटालियन मुख्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने 2006 में प्रदान की थी. दो वर्षों के बाद 2008 में मुख्यालय भवन के लिए 98 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
राशि का अभाव है बाधक :एक दशक बीतने के वाबजूद आरपीएसएफ बटालियन मुख्यालय भवन का निर्माण अधूरा है. बताया जाता है कि राशि के अभाव में बीते कई वर्षों से निर्माण कार्य बंद पड़े हुए थे.
दूसरी किस्त के 1.80 करोड़ आवंटित :रेलवे बोर्ड दिल्ली की बैठक में आरपीएसएफ बटालियन मुख्यालय भवन निर्माण कार्य ठप का मामला उठा. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने दूसरे किस्त में एक करोड़ 80 लाख राशि आवंटित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें