प्रतियोगिता. तेघड़ा को 53 रनों से परािजत िकया
Advertisement
बीपी हाईस्कूल क्रिकेट क्लब की टीम सेमीफाइनल में
प्रतियोगिता. तेघड़ा को 53 रनों से परािजत िकया तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रघुनंदनपुर और मटिहानी के बीच खेला जायेगा बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रो विमलचंद्र कुमार की स्मृति में डीएलसीएल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आज दूसरा क्वार्टर फाइनल […]
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रघुनंदनपुर और मटिहानी के बीच खेला जायेगा
बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रो विमलचंद्र कुमार की स्मृति में डीएलसीएल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बीपी हाई स्कूल क्रिकेट क्लब बेगूसराय एवं तेघड़ा के बीच खेला गया.
जिसमें बीपी हाईस्कूल क्रिकेट क्लब के कप्तान अमन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 40 ओवरों के मैच में बीपी हाई स्कूल क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवरों में ही 155 रनों पर पूरी टीम सिमट गयी. बीपी हाईस्कूल क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन अमन ने 32, मंटू ने 31 और गुड्डू ने 21 रनों का योगदान किया. तेघड़ा की ओर से विक्रम ने पांच विकेट प्राप्त किया. वहीं गुड्डू को तीन विकेट मिला. जवाब में उतरी तेघड़ा की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 ओवरों में ही तेघड़ा की पूरी टीम 102 रनों पर ही सिमट गयी. अनुराग ने 25 रन और रोशन ने 18 रनों का योगदान किया.
जबकि बीपी हाई स्कूल क्रिकेट क्लब बेगूसराय की ओर से हेमंत ने 4 विकेट,अमन और शुभम ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. इसके बाद बीपी हाईस्कूल क्रिकेट क्लब बेगूसराय की टीम ने तेघड़ा को 53 रनों से पराजित कर सीनियर डिवीजन जिला क्रि केट लीग के सेमीफाइनल में पहुंची. बीपी हाईस्कूल क्रिकेट क्लब के कप्तान अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रि केट संघ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और अनिल भारती ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.
इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने बताया कि कल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रघुनंदनपुर और मटिहानी के बीच खेला जायेगा. इस मैच के मुख्य एंपायर रवि कुमार बिलो एवं मनोज कुमार थे. स्कोरर राजकुमार थे. उद्घोषक मोहम्मद सद्दाम, रणवीर कुमार, सुधीर गुप्ता, मोहम्मद शकील, पुष्पेश मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement