13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाने के मुख्य द्वार पर की तालाबंदी

विरोध. आठवें दिन घेरा डालो -डेरा डालो उग्र आंदोलन में हुआ तब्दील आंदोलनकारियों ने मांगों के समर्थन में उठाया कदम सूचना मिलते ही पहुंचे आरपीएफ पदाधिकारी गढ़हारा : युवा विकास मोर्चा के तत्वावधान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आठवें दिन घेरा डालो -डेरा डालो उग्र आंदोलन में तब्दील हो गया. […]

विरोध. आठवें दिन घेरा डालो -डेरा डालो उग्र आंदोलन में हुआ तब्दील

आंदोलनकारियों ने मांगों के समर्थन में उठाया कदम
सूचना मिलते ही पहुंचे आरपीएफ पदाधिकारी
गढ़हारा : युवा विकास मोर्चा के तत्वावधान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आठवें दिन घेरा डालो -डेरा डालो उग्र आंदोलन में तब्दील हो गया. उक्त आंदोलनकारियों ने पूर्व मध्य रेल नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड कारखाना गढ़हारा के मुख्य द्वार पर ताला लटका कर पूर्णता मुख्य द्वार को सील कर दिया. इस दौरान उग्र आंदोलनकारियों ने ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवानों की आवाजाही पूर्णता ठप कर दी. इससे रेल प्रशासन में खलबली मच गयी. आक्रोशित युवाओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हाथों में भारतीय तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् से पूरे दिन गूंजता रहा.
वहीं मुख्य द्वार पर ताला बंद करने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार यादव दल बल के साथ धरना स्थल पहुंचे. मोर्चा संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव से हड़ताल वापस लेने की बात कही लेकिन वार्ता विफल हुई. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी. मुख्य द्वार पर ताला बंद ही रहेगा.
पूरे दिन बनी रही गहमागहमी
आंदोलनकारियों के कड़े तेवर देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री यादव ने सहायक आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बरौनी से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि सहायक सुरक्षा आयुक्त बरौनी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को जानकारी देते हुए वार्ता करने की बात कही. इसको लेकर पूरे दिन उक्त स्थल के पास गहमागहमी बनी रही. रेलवे बल सहायक सुरक्षा आयुक्त ने मोर्चा संयोजक श्रीवास्तव से मोबाइल पर संपर्क कर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर मामले का हल निकलने का आश्वासन दिया. मौके पर उपमुखिया अजीत मिश्रा, बलराम कुमार, अशोक कुमार ,मो. सरफराज, सत्यजीत राज, विजय कुमार, वीरेंद्र शर्मा, रामउदय सिंह, अर्जुन कुमार, अमन कुमार, अमन, अमरजीत पासवान एवं निरंजन कुमार सहित सैकड़ों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें