पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश
Advertisement
डीएम ने सभा स्थल का लिया जायजा
पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश बलिया : आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास समीक्षा यात्रा के दौरान बलिया प्रखंड मैदान में होने वाली सभा को लेकर डीएम नौशाद यूसुफ ने सभास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग का काम करवा रहे लोगों से […]
बलिया : आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास समीक्षा यात्रा के दौरान बलिया प्रखंड मैदान में होने वाली सभा को लेकर डीएम नौशाद यूसुफ ने सभास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग का काम करवा रहे लोगों से बातचीत कर कई दिशा निर्देश दिये. जिसमें स्टेज के समीप शौचालय का निर्माण, शिलापट्ट रखने के लिए स्टैंड का निर्माण, पत्रकारों एवं विशिष्ट लोगों के लिए अलग-अलग इंतजाम करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में टेंट शामियाना की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आगामी छह जनवरी को सभा स्थल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए करीब 3 अरब रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बलिया अनुमंडल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के लिये अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है. जीडीआर उच्च विद्यालय का प्रस्ताव लोगों के द्वारा दिया गया है. जहां जमीन की उपलब्धता कम होने के कारण मामला लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता जरूरी है जबकि उक्त विद्यालय में पांच एकड़ से कम जमीन उपलब्ध है. उन्होंने नूरजमापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित आंबेडकर नगर महादलित टोला में हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के बलिया आगमन में नूरजमापुर पंचायत केे वार्ड एक स्थित आंबेडकर नगर महादलित टोला में वार्ड भ्रमण का कार्यक्रम शामिल है. जिसके तहत उक्त वार्ड में सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. डीएम ने आंबेडकर नगर, बरबीघी में सड़क किनारे फैली गंदगी की साफ-सफाई कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एम नसीम, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभा रानी, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय, नुरजमापुर के मुखिया रामविलास यादव, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement