25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की समीक्षा यात्रा को लेकर दिये निर्देश

डीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक बलिया : मंगलवार को बलिया बीआरसी भवन में डीईओ श्याम बाबू राम ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर छह जनवरी को मुख्यमंत्री के विकास समीक्षा यात्रा की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि […]

डीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक

बलिया : मंगलवार को बलिया बीआरसी भवन में डीईओ श्याम बाबू राम ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर छह जनवरी को मुख्यमंत्री के विकास समीक्षा यात्रा की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति का वितरण जारी है. आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बलिया आगमन पर उनके स्वागत में हुसैनी चक ढाला से नुरजमापुर पंचायत के महादलित टोला अंबेडकरनगर तक बच्चों के द्वारा मानव शृंखला बनाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा.
जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दे दिया गया है. वहीं किसी कारणवश मुख्यमंत्री के रूट में परिवर्तन होने पर एनएच 31 स्थित डंडारी ढाला से आंबेडकर नगर तक मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बच्चों के हाथ में दहेज उन्मूलन, बाल विवाह एवं शराबबंदी से संबंधित स्लोगन रहेंगे. इसमें एसएएस मध्य विद्यालय बलिया, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, एसएएस उच्च विद्यालय बलिया सहित कई विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि सालेहचक पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनपुर एवं बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय बरबीघी को उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय में परिणत किया जायेगा. इस मौके पर बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह, बीआरपी सुनील कुमार, राजीव कुमार, पुष्पलता शर्मा, प्रधानाध्यापक मो शमशाद, विनोद कुमार महतो, एस एम जियाउद्दीन, रोशन कुमार यादव, मो खुर्शीद आलम, जोड़ेज जालम, सुभाष चंद्र, रंजीत कुमार सुधांशु, सुधीर कुमार सिंह, मो सलीम उद्दीन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें