35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामकाज ठप,रास्ता रोको आंदोलन छह को

आंदोलन . समाहरणालय पर चल रहा है अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम मांगे पूरीं होने तक अांदोलन जारी रखने की दे चेतावनी बेगूसराय : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मटिहानी अंचल लोकल कमेटी के नेतृत्व में पुर्नवास की मांग को लेकर बलहपुर एक पंचायत के गंगा कटाव विस्थापितों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो धरना पंद्रहवें […]

आंदोलन . समाहरणालय पर चल रहा है अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम

मांगे पूरीं होने तक अांदोलन जारी रखने की दे चेतावनी
बेगूसराय : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मटिहानी अंचल लोकल कमेटी के नेतृत्व में पुर्नवास की मांग को लेकर बलहपुर एक पंचायत के गंगा कटाव विस्थापितों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो धरना पंद्रहवें दिन भी जारी रहा. जिला प्रशासन के साथ इस दौरान कई राउंड की वार्ता हुई परंतु गतिरोध कायम है. गंगा कटाव विस्थापितों ने पंद्रहवें दिन जुलूस निकाल कर शहर का भ्रमण करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान 30 वर्षों से पुर्नवास क्यों नहीं तथा हाइकोर्ट का बहाना नहीं चलेगा जैसे नारे से जिला प्रशासन से जवाब मांगा. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह, जिला कमेटी सदस्य नवल किशोर सिंह,रामविलास सिंह, रत्नेश्वर ठाकुर, प्रमोद साह उमेश पंडित, उपेंद्र साह, रामबदन सहनी, विकास रजक,चंदन रजक आदि ने किया.
प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 30 वर्षों से गंगा कटाव विस्थापितों को पुर्नवासित नहीं करना लोकतंत्र का मजाक है. उन्होंने इस अवसर पर आंदोलन का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से अविलंब पहल कर पुर्नवास की गारंटी करने की मांग की. इस मौके पर माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 800 परिवारों के लिए पुर्नवास की जमीन की अधिग्रहण के नये प्रस्ताव का आदेश जिलापदाधिकारी जब तक नहीं देगें तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा. 6 जनवरी 2018 को कामकाज ठप करो रास्ता जाम करो आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि यदि मांग नहीं मानी जायेगी तो आगे पुर्नवास नहीं तो जेल भरेंगे-समाहरणालय गेट से नहीं हटेंगे की लड़ाई भी शुरू की जायेगी. मौके पर नवल किशोर सिंह,अशोक पंडित, सत्यनारायण रजक, रामबहादुर सिंह, शोभा देवी, कारीदेवी, उर्मिला देवी, रिंकू देवी, दीलिप पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें