गढ़पुरा : लाख प्रयास के बाद भी सैकड़ों वृद्ध , विधवा व दिव्यांग के खाते में आज भी पेंशन की राशि नहीं भेजी गयी है. जिसके कारण इन लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रोज-रोज बैंक एवं प्रखंड का चक्कर लगाते- लगाते लाभुक थक चुके हैं. परंतु इन लोगों के समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. कड़ाके की ठंड व शीतलहर में भी मंगलवार को कई पेंशनधारी खाते में राशि गयी या नहीं की जानकारी लेने आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे थे. जिसमें कोरैय पंचायत के वार्ड 14 निवासी मो बासो, बालेश्वर दास ,शनिचरी देवी, बुटल पासवान, वार्ड 13 राहुल नगर निवासी उमदा देवी समेत कई पेंशनधारी शामिल थे.
इन लोगों ने बताया कि कई माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है. जबकि इस बीच में अन्य कई पेंशनधारियों को दो -तीन बार राशि मिल चुकी है. लेकिन आज भी सैकड़ों ऐसे लाचार पेंशनधारी हैं जिनके खाते में राशि नहीं भेजी गयी है. जबकि आधार संख्या एवं बैंक खाता संख्या भी जमा किया जा चुका है. इसके बावजूद राशि नहीं भेजी गयी है. लोगों ने बताया कि कार्यालय से सही जानकारी भी नहीं मिल पाती है. जब भी जानकारी के लिए जाते हैं तो कहा जाता है हफ्ता दस दिन में खाता में रुपया चला जायेगा.
रुपये नहीं मिलने के कारण समय पर दवा के लिए भी तरसते रहते हैं . इस संबंध में बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने सरकार के मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि 05 जनवरी से प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में विभिन्न पंचायतों के वैसे सभी लाभुकों के समस्याओं का समाधान कर खाते में अविलंब राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिसके लिए समय निर्धारित की गयी है . पांच जनवरी को मालीपुर पंचायत, 06 जनवरी को कोरैय पंचायत, आठ जनवरी को गढ़पुरा पंचायत ,नौ जनवरी को दुनही पंंचायत,10 जनवरी को रजौर कोरियामा,11 जनवरी को कुम्हारसो पंचायत,12 जनवरी को मौजी हरि सिंह पंचायत तथा 13 जनवरी सोनमा पंचायत के पेंशनधारियों के लिए कैंप लगेंगे.