24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में शिथिलता पर कार्रवाई

बैठक l प्रखंड कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में लिये गये कई निर्णय बैठक में मानव शृंखला के लिए प्रशिक्षण पर दिया गया जोर मंसूरचक : प्रखंड कार्यालय कक्ष में बिहार सरकार के निर्देशानुसार बाल विवाह, दहेज मुक्त अभियान को लेकर प्रशासनिक,गैर प्रशासनिक, प्रखंड स्तर के कर्मचारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रभात कुमार दत्त […]

बैठक l प्रखंड कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में लिये गये कई निर्णय

बैठक में मानव शृंखला के लिए प्रशिक्षण पर दिया गया जोर
मंसूरचक : प्रखंड कार्यालय कक्ष में बिहार सरकार के निर्देशानुसार बाल विवाह, दहेज मुक्त अभियान को लेकर प्रशासनिक,गैर प्रशासनिक, प्रखंड स्तर के कर्मचारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ने की. बीडीओ ने कहा कि मानव शृंखला को बेहतर रूप देने के लिए गांव कस्बों तक बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक करें . प्रभातफेरी, नारा लेखन, गीत, नाटक, निबंध प्रतियोगिता करवाने की बात कही.
बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न मुख्य सड़कों पर मानव शृंखला निर्माण के सभी बिंदुओं पर गहण मंत्रणा कर कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को विशेष टास्क देते हुए बीडीओ ने सभी स्कूलों के बच्चों के बीच मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिये जाने पर बल दिया.
लोक शिक्षा समिति के सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, साक्षर भारत कर्मी, टोला सेवक, तालिमी मकरज, स्वयंसेवक, स्वयंसेवी संस्था, राजनीतिक दलों की इच्छा शक्ति लगाने के बाद ही सफलता मिल पायेगी. इसलिए सभी लोगों को अभी से दिन-रात एक कर लग जाने की बात कही. बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी कर्मचारी इस कार्यक्रम में थोड़ी भी अनदेखी करेंगे तो उन पर विभागीय कार्रवाई होना तय है. मौके पर जीविका के स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेश कृष्ण, बीपीएम निर्भय कुमार, सीओ धीरज कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मो कादिर, एचएम अशोक कुमार चौधरी, बीएओ अभय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर बैठक :मटिहानी. 21 जनवरी को दहेजप्रथा व बाल विवाह के विरोध में संपूर्ण बिहार में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड के अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने की. बैठक में सभी विभाग के कर्मियों की बैठक करने, सेक्टर इंचार्ज बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में 16 जनवरी को सभी विद्यालय के बच्चों की प्रभातफेरी, 17 जनवरी को सभी ऊंच विद्यालय से साइकिल रैली निकालने, प्रखंड मुख्यालय स्थित के एल उच्च विद्यालय के प्रांगण से मोटरसाइकिल जुलूस निकालने एवं 19 को प्रखंड मुख्यालय से मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीओ सुशील मिश्र, मटिहानी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, बीईओ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के झा, साक्षरता सचिव वीरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक दिवाकर सिंह, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें