36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की मंशा से अपराधियों ने मारी गोली, युवक जख्मी

वारदात. टीवी बनाने के लिए मेकैनिक को बुलाने जा रहा था बाजार गढ़पुरा : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौड़ पोखर के पास रविवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान रजौड़ निवासी हरेराम यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज […]

वारदात. टीवी बनाने के लिए मेकैनिक को बुलाने जा रहा था बाजार

गढ़पुरा : गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौड़ पोखर के पास रविवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान रजौड़ निवासी हरेराम यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने घायल को ऐलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर धीरज कुमार शांडिल्या ने ऑपरेशन कर गोली निकाली. सूचना मिलते ही सिंघौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार हॉस्पिटल पहुंचकर घायल का फर्द बयान दर्ज किया.
पुलिस को दिये बयान में मनोज यादव ने बताया कि रविवार की शाम भारत बनाम श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच देखने के क्रम में टीवी में खराबी आने पर मेकैनिक को बुलाने के लिए गढ़पुरा बाजार बाइक से निकला था. इसी क्रम में रजौड़ पोखरा के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली चला दी. रात के अंधेरे की वजह से बदमाशों को पहचान नहीं सका. उसने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने गोली चलायी है. इधर, गढ़पुरा थानाध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि घायल के फर्द बयान के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें